Business Idea: अगर आपसे कोई कहे कि आप केवल 20000 की मशीनरी से हर महीने 2 लाख तक की कमाई कर सकते हैं, तो शायद आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं जिससे सालों आपकी आमदनी होती है और बस आपको यहां एक बार इन्वेस्टमेंट करना है फिर आप हर महीने बैठकर यहां पैसे कमाएंगे.

Business Idea: शुरू करें कप प्लेट का बिजनेस

Images 2024 12 17T155250 557

हम यहां पर पेपर प्लेट और पेपर कप के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं, जो खास तौर पर शादी, पार्टी और कई तरह के इवेंट में इस्तेमाल की जाती है. जब से देश में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा है, तब से इन पेपर प्लेट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है और हर जगह इसी का इस्तेमाल हो रहा है. यह सस्ता होने के साथ-साथ हमारे पर्यावरण के लिए भी पूरी तरह से अनुकूल है.

अगर आप इस बिजनेस (Business Idea) को छोटे स्तर से भी शुरू करते हैं तो आपको ₹20000 की मशीन लेनी होगी जिसे चलाने के लिए 10× 10 का सेटअप बैठाना होगा. इसके अलावा कच्चे माल के रूप में पेपर शीट की आवश्यकता होगी. साथ ही साथ पानी और बिजली का इंतजाम भी आपको खुद ही करना होगा.

इस मशीन का संचालन करना बड़ा ही आसान है. बस आपको पेपर शीट मशीन में डालनी होती है और यह अपने आप ही प्लेट बनाकर बाहर निकल जाता है. आप चाहे तो शुरू में इसे चलाने के लिए ट्रेनिंग भी ले सकते हैं.

इतनी होगी कमाई

Saving Account Limit

अगर आप एक पेपर प्लेट बनाते हैं तो इसमें करीब 20 से 30 पैसे का खर्च आपको आता है और मार्केट में 1 से ₹2 में ये बिकता है. अगर आप हर रोज 10000 प्लेट भी बनाते हैं तो ₹3000 की लागत इस पर आपकी होगी और आप इसे बेचकर हर दिन ₹10000 कमा सकते हैं.

अगर आप महीने में 25 दिन भी काम करते हैं तो आराम से ₹200000 की कमाई कर सकते हैं. आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए थोक व्यापारी या फिर लोकल मार्केट के छोटे दुकानदारों से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर आपके पास अपने बिजनेस (Business Idea) का ऑनलाइन विस्तार करने का भी विकल्प है.

Read Also: Gold-Silver Price: आज 17 दिसंबर को इतना सस्ता हुआ सोना, जाने 10 ग्राम के रेट