Gold-Silver Price: आज 17 दिसंबर को सोने- चांदी की कीमतों में मामूली सी गिरावट देखने को मिली है, जहां 24 कैरेट सोने का भाव 78000 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं 22 कैरेट के सोना 71500 के आसपास चल रहा है. आपको बता दे की सोने- चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) में करीब 1% की गिरावट दर्ज हुई है.
पिछले एक सप्ताह में दुनिया में कोई भी बड़ी हलचल न होने की वजह से दोनों महंगी धातुओं के दाम गिरे है. हालांकि इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर, गुड़गांव और लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 78040 प्रति 10 ग्राम है. वही 22 कैरेट सोने की कीमत 71550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा मुंबई, भुवनेश्वर, बेंगलुरु और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 77890 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने की कीमत 71400 प्रति 10 ग्राम है.
बिहार की राजधानी पटना, अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 77940 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने की कीमत 71450 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही देश में 1 किलोग्राम चांदी का दाम 92500 पर कारोबार कर रहा है.
सोने की कीमत को प्रभावित करने वाले कारक
आपको बता दे कि फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक को लेकर इस वक्त निवेशक पूरी तरह से सतर्क है, जिसकी वजह से सोने के दाम नीचे आ गए हैं. इसके अलावा देखा जाए तो भारत में सोने की कीमतों (Gold-Silver Price) को प्रभावित करने वाले कई कारक हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमत, भारतीय रुपए और अमेरिकी डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट और स्थानीय मांग विशेष रूप से दिवाली और धनतेरस जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान बढ़ जाती है.
सोने की खरीदारी करते समय हमेशा शुद्धता का ख्याल रखना चाहिए. इंडियन स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन द्वारा सोने की शुद्धता की पहचान करने के लिए हॉलमार्क दिए गए हैं. 24 कैरेट के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट के सोने पर 875 और 18 कैरेट के सोने पर 750 लिखा होता है.
Read Also: Business Idea: 10000 से भी कम में शुरू करें ये बिजनेस, इन 2 महिलाओं को मिली है कामयाबी