अगर आप भी BSNL का VIP Number लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहद आसान ऑनलाइन तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से BSNL का वीआईपी या फैंसी नंबर पा सकते हैं। आज के समय में लोग ज्यादातर VIP या Fancy नंबर रखना पसंद करते हैं, ऐसे में यह आपके पास अच्छा मौका है।

VIP Number के लिए BSNL देता है अलग सर्विस

देश की सरकारी कंपनी BSNL अपने यूजर्स को ‘Choose Your Mobile Number’ की खास सर्विस देता है, जिसके जरिए आप अपना मनपसंद नंबर चुन सकते हैं। दरअसल, पहले यह सुविधा केवल कुछ राज्यों तक ही सीमित थी लेकिन अब इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है। अगर आप भी BSNL का वीआईपी नंबर लेने के इच्छुक हैं तो आपको भी कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

BSNL से ऐसे पाएं VIP Number

सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या मोबाइल पर http://cymn.bsnl.co.in/ ओपेन करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आपको राज्य और जोन चुनना होगा, जहां पर आप इस सर्विस को इस्तेमाल करना चाहते हैं। अब इसके बाद आपके सामने एक Table खुलेगी, जिसमें BSNL आपको ढेर सारे नंबर दिखाएगा। यहां आपको दो कॉलम दिखेंगे, एक में नॉर्मल चॉइस नंबर होता है और दूसरे पर VIP या फैंसी नंबर। अब आप अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं। नंबर चुनने के बाद आप रिजर्व नंबर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

ऐसा करने के बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, ताकि आपको वन-टाइम पासवर्ड यानी OTP मिल सके। BSNL आपके नंबर एक 7 अंकों का पिन कोड (Pin Code) भेजता है, जिसकी Validity 4 दिन तक होती है। ऐसा करने के बाद आपको BSNL कस्टमर केयर या किसी नजदीकी BSNL सर्विस ब्रांच से संपर्क करना होगा। वहां पहुंचकर आप अपने चुने गए फैंसी नंबर के लिए निर्धारित चार्ज का भुगतान कर सभी फॉर्मेलिटीज पूरी कर सकते हैं।

एक बार में एक ही VIP नंबर चुन सकते हैं BSNL यूजर

BSNL की गाइडलाइन है कि एक ग्राहक एक बार में केवल एक ही VIP नंबर का चुनाव कर सकता है। आपको नंबर बुक करने के बाद तुरंत भुगतान करना होगा। खास बात यह है कि VIP नंबर लेने की सुविधा केवल BSNL GSM (सिम कार्ड आधारित) ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः-HUAWEI Mate XT ULTIMATE DESIGN ट्रिपल फोल्डिंग स्मार्टफोन में मिल रहे ये खास फीच