अभी हाल ही में S25 सीरीज के दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सैमसंग कंपनी ने बाजार में उतारा है। यह दोनों फ़ोन्स कई खास AI फीचर्स से लैस है। लेकिन इन दोनों फ़ोन्स में यूजर्स को चार्जिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Samsung Galaxy S25: कौन से है वो दो फ़ोन्स

सैमसंग के इस दोनों फ़ोन्स का नाम है - Samsung Galaxy S25 अल्ट्रा और गैलेक्सी S25+. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में यूजर्स को चार्जिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सैमसंग इटली ने चार्जिंग की इस समस्या को स्वीकार किया है और यह बताया है कि इन दोनों मॉडल्स पर चार्जिंग की समस्या आ रही है, साथ ही कंपनी ने भविष्य में आने वाले अपडेट में इसे ठीक करने का वादा भी किया है।

एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 अल्ट्रा और गैलेक्सी S25+ के बारे में कुछ यूजर्स ने स्लो स्पीड या रुक-रुक कर चार्जिंग की शिकायत की है। इस यूजर्स के लिए अच्छी बात यह है कि सैमसंग इस समस्या से निपटने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर काम कर रहा है। साथ ही कंपनी ने 5A टाइप-सी केबल के बजाय 3A USB टाइप-सी केबल का इस्तेमाल करने कि सलाह दी है। आपको बता दे कि 3A USB टाइप-सी केबल फोन के साथ ही मिलती है।

Samsung Galaxy S25

Samsung Galaxy S25: कैसे बचे चार्जिंग की इस समस्या से

आपको बताते चलें कि अगर आपको भी इन फ़ोन्स को चार्ज करने में कोई समस्या आ रही है, तो आपको इन फ़ोन्स का फ़ास्ट चार्जिंग फीचर को बंद करना होगा। ऐसा करने से चार्जिंग स्टेबल हो जाएगी। इससे आपका फोन धीरे चार्ज होगा। हालाकिं अपडेट आने के बाद इस समस्या से पूरी तरह से निजात मिल सकती है।

कौन सी बैटरी बेहतर

इस समस्या से एक बात जरूर सोचने वाली आ गयी है कि स्मार्टफोन कंपनियां 100W या 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग कि स्पीड दे रही है, लेकिन सैमसंग ने इस फ़ोन्स में 45W फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है, जोकि सही से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में फास्ट चार्जिंग बैटरी कि लाइफ के लिए सही विकल्प है कि नहीं। इस प्रकार के और भी लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़ के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- अब DeepSeek AI चैटबॉट को इस देश ने किया बैन, गोपनीयता की चिंता करी जाहिर