Bajaj Pulsar N125 vs Honda SP 125: दिवाली के मौके पर काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बाइक खरीदते हैं. यही वजह है कि दिवाली से कुछ समय पहले ही भारतीय बाजारों में अलग-अलग कंपनी दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ अपने-अपने बाइक को पेश करती है और लोगों को लुभाने की कोशिश की जाती है.

दिवाली से कुछ समय पहले ही बजाज ने पल्सर n125 को लांच किया था जिसका सीधी टक्कर अब होंडा एसपी 125 (Bajaj Pulsar N125 vs Honda SP 125) से हो रही है. आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों बाइक में से अगर आप किसी एक को लेना चाहते हैं तो आपके लिए किसे खरीदना फायदेमंद होगा.

दोनों के फीचर्स में कितना अंतर

अगर दोनों के फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले अगर बजाज पल्सर एन 125 (Bajaj Pulsar N125 vs Honda SP 125) के इंजन की बात करें तो इसकी क्षमता 124.58 सीसी है जो 12 पीएस की पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा बजाज पल्सर के इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा जिसमें 17 इंच के टायर है.

वहीं अगर होंडा एसपी 125 की बात करें तो इसमें 123.94 सीसी की क्षमता है जो 10.87 पीएस की पावर और 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. होंडा की इस बाइक में भी आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलेंगे पर यहां 18 इंच के टायर मिलते हैं. वही बजाज की पल्सर में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया.

बाइक में आपको क्विक स्टार्ट और 9.5 लीटर की पेट्रोल टैंक क्षमता है. वही होंडा एसपी 125 में आपको एलइडी लाइट्स, फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक वही 11.02 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता देखने को मिल जाएगी.

Bajaj Pulsar N125 vs Honda SP 125: इतनी है कीमत

बात अगर कीमत (Bajaj Pulsar N125 vs Honda SP 125) की करें तो बजाज पल्सर एनएस 125 के बेस और टॉप दो वेरिएंट्स मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं जिसकी कीमत 94707 रुपए हैं. वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 98707 रुपए हैं.

वही होंडा एसपी 125 बाइक की जो दो वेरिएंट है, उसकी कीमत 87468 रुपए से शुरू होती है और 91468 रुपए तक जाती है. अगर आप इसमें कलर विकल्प चाहते हैं तो आपको बता दे की बजाज पल्सर में आपको पियर्ल मैटेलिक व्हाइट, ईबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और ब्लू रंग देखने को मिल जाएगा.

वही डुएल टोन में आपको कई रंग मिल जाएंगे. वहीं होंडा एसपी 125 बाइक में कंपनी की ओर से पांच रंगों का विकल्प पेश किया गया है जो आपको पसंद आ सकता है.

Read Also: Hayabusa Recall: खराब ब्रेकिंग के चलते सुजुकी ने हायाबूसा बाइक के लिए जारी किया रिकॉल, सेल्टोस और क्रेटा से भी महंगी है कीमत