अगर आप भी Hero Passion Plus Motorcycle को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा। इसके पीछे वजह यह है कि कंपनी ने इस बाइक के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा आपको इस बाइक में कई और धांसू Color Varient भी मिलने वाले हैं।
Hero Passion Plus: कीमत
हीरो कंपनी की बाइक्स Mileage और किफायती कीमत की वजह से ग्राहकों की पसंदीदा है और इनकी बिक्री भी जमकर होती है। Hero Passion Plus Motorcycle भी ग्राहकों को खूब लुभाती है और यह बेहद दमदार माइलेज भी ऑफर करती है। कंपनी ने इस बाइक में कुछ चीजें Update की हैं, इसलिए इसके रेट को बढ़ा दिया गया है।
यह बाइक लेटेस्ट OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के साथ अपडेट हुई है। पहले इस मोटरसाइकिल की कीमत 79,901 रूपए थी लेकिन अब इसकी कीमत में कंपनी ने 1,750 रूपए की बढ़ोत्तरी कर दी है। इजाफा होने के बाद इसकी कीमत 81,651 रूपए हो गई है।
इतनी है पावर
नए अपडेट में Hero Passion Plus Motorcycle के इंजन में कंपनी द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 2 वॉल्व इंजन लगा हुआ है। कंपनी इस इंजन को स्पेंलडर प्लस और एचएफ डीलक्स में भी ऑफर करती है, जो कि ग्राहकों की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स हैं।
हीरो पैशन प्लस में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 8.02 ps की पावर मिलती है, जबकि 6,000 rpm पर 8.05nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। यह इंजन 4-स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है और माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि यह 70 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।
मिलेंगे आपको ये नए Color Option
नए अपडेट में Hero Passion Plus Motorcycle में कई कलर ऑप्शन को शामिल किया है। ये बाइक अब डुअल टोन बॉडी टोन पेंट स्कीम के साथ पेश की गई है। ब्लैक कलर में रेड एसेंट्स के साथ भी इसे पेश किया गया है और ब्लैक कलर में ब्लू एसेंट का ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, नए अपडेट में कंपनी ने इसके Design में कोई बदलाव नहीं किया है।
यह भी पढ़ेंः-One Time Tax: यूपी में अब कार और बाइक खरीदना होगा महंगा