Electric Scooter Bajaj Chetak ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। कम कीमत के साथ ही स्टाइल और परफॉर्मेंस के चलते यह लोगों की पसंदीदा बनी हुई। अप्रैल 2025 में भी इसकी रिकॉर्ड बिक्री हुई है। आइए आपको Electric Scooter Bajaj Chetak की सेल्स रिपोर्ट, कीमत और परफॉर्मेंस पर डालते हैं एक नजर।

अप्रैल में बिक गईं इतनी Units

Electric Scooter Bajaj Chetak की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो अप्रैल 2025 में इसे 19,216 ग्राहकों ने खरीदा। सालाना आधार पर देखें तो इसकी बिक्री में 73 प्रतिशत की सालाना बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। पिछले साल अप्रैल 2024 में इसकी 11,121 यूनिट की बिक्री हुई थी। इन आंकड़ों से साफ है कि ग्राहकों की इसके प्रति दीवानगी बढ़ती ही जा रही है।

Electric Scooter Bajaj Chetak: Price

बाजार में तीन वेरिएंट्स में मौजूद चेतक 3501, 3502 और 3503 की खूब सेल हो रही है। Electric Scooter Bajaj Chetak की कीमत की बात करें तो इसके चेतक 3503 की कीमत 1,09,500 रूपए, चेतक 3502 की कीमत 1,22,499 रूपए और चेतक 3501 की कीमत 1,34,500 रूपए है। रेंज की बात करें तो इसका 3501 व 3502 मॉडल 153 किलोमीटर आईडीसी रेंज देती है, जबकि चेतक 3503 मॉडल 151 किलोमीटर तक की रेंज देती है। तीनों मॉडल्स में कंपनी ने 3.5kwh की फिक्स्ड बैटरी का यूज किया गया है।

3 घंटे में हो जाती है Charge

Electric Scooter Bajaj Chetak 3501 मॉडल केवल 3 घंटे के भीतर ही 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। हालांकि अगर आप चेतक 3502 और 3503 को खरीदते हैं तो 3.25 मिनट तक चार्ज कर देता है। इसमें टच इनेबल्ड टीएफटी डिस्प्ले के साथ कॉल नोटिफिकेशन और राइडिंग मोड्स की सुविधा भी मिलती है।

यह भी पढ़ेंः-जुलाई में लॉन्ज होंगे ये तीन गजब के इलेक्ट्रिक स्कूटर, दिखने में भी जबरदस्त