भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है। कंपनी ने 1 जुलाई 2025 को Vida ब्रांड के तहत दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। यह जानकारी कंपनी के हालिया FY2025 अर्निंग कॉल के दौरान दी गई। आइए विस्तार से जानते हैं इसकी जानकारी।
Vida: रेंज
फिलहाल हीरो की वीडा रेंज में तीन Scooters V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro शामिल हैं। ये स्कूटर शहरी यात्रा के लिए डिजाइन किए गए हैं और अपने स्टाइल, तकनीक और फीचर्स के लिए मशहूर हैं। अब कंपनी जो दो नए स्कूटर ला रही है, वे पहले से ज्यादा किफायती और बजट फ्रेंडली होंगे। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर आकर्षित करना है।
अफोर्डेबल कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो एक नए प्लेटफॉर्म ACPD (अफोर्डेबल कॉस्ट प्लेटफॉर्म फॉर डेवलपमेंट) पर काम कर रहा है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों को पेट्रोल स्कूटर के करीब लाने में मदद करेगा। यानी संभव है कि इन नए स्कूटर की कीमत 70,000 से कम हो।
उत्पादन क्षमता होगी दोगुनी
Hero MotoCorp 7,000 वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर हर महीने बना रहा है। लेकिन, इन दो नए मॉडल के बाजार में आते ही उत्पादन बढ़कर 15,000 यूनिट प्रति महीने हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये स्कूटर्स ग्राहकों को ज्यादा पसंद आएंगे।
Vida का बड़ा डीलरशिप नेटवर्क
हीरो वीडा के 116 शहरों में 180 डीलरशिप समेत कुल 203 टचपॉइंट हैं। कंपनी इन नए स्कूटर के साथ अपने नेटवर्क का और विस्तार करेगी, ताकि छोटे शहरों में भी बिक्री और सर्विस आसानी से उपलब्ध हो सके।
यह भी पढ़ेंः-BMW Concept Speedtop : M8 Competition प्लेटफॉर्म पर आधारित शूटिंग ब्रेक मॉडल का हुआ अनावरण