अगर आप भी Apple iPhone के दीवाने हैं और आगे इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। आगामी सितंबर महीने में पेश की जाने वाली iPhone 17 Series की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। इससे यूजर्स को इस फोन को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला, जिसकी वजह से कंपनी एप्पल आईफोन के दाम बढ़ाने वाली है।
इस वजह से बढ़ने वाले हैं Apple iPhone के दाम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Apple iPhone पर अमेरिका की तरफ से लगाए जा रहे चीन इंपोर्ट् ड्यूटी का सीधा असर पड़ा है। इसकी वजह से उसकी कास्टिंग बढ़ गई है, ऐसे में कंपनी इसकी भरपाई ग्राहकों से ही करने वाली है।
इसके लिए आने वाले iPhone 17 Series के दामों में अतिरिक्त बढ़ोत्तरी की जा सकती है। कहा जा रहा है कि मौजूदा तिमाही में एप्पल कंपनी को करीब 900 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त खर्च करना पड़ा है, जिसके पीछे बड़ी वजह से स्मार्टफोन पर 20% का इंपोर्ट टैरिफ लगना बताया जा रहा है। इसकी वजह से कंपनी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Tariff को कारण नहीं बताना चाहती कंपनी
रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक एप्पल कंपनी ने आने वाली iPhone 17 Series के दामों में अतिरिक्त बढ़ोत्तरी को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। कंपनी दामों में बढ़ोत्तरी के पीछे सीधे टैरिफ को कारण नहीं बताना चाहती है, जिससे कि राजनीतिक विवाद न हो। कहा जा रहा है कि कंपनी iPhone 17 Series को नए लुक व काफी स्लिम बॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे इसकी हाई प्राइस को ग्राहकों के सामने जस्टीफाई किया जा सके।
चीन पर घटा रही निर्भरता
चीन में Apple iPhone कंपनी अपना सबसे अधिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी करती है लेकिन अब धीरे-धीरे कंपनी अपनी निर्भरता उस पर घटाने में लगी हुई है। वह भारत की तरफ ज्यादा फोकस कर रही है। अभी भारत में कंपनी ग्लोबल शिपमेंट का करीब 13-14% हिस्सा ही तैयार कर रही है लेकिन एप्पल कंपनी इसे और भी ज्यादा बढ़ाना चाहती है, जिससे उसे Tariff के झंझट से मुक्ति मिल सके।
यह भी पढ़ेंः-लीक हुए Moto G86 Power 5G के फीचर्स, इस फोन की तरह है लुक