दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने iPad Air को मार्केट में उतार दिया है। यह लाइटवेट Apple iPad Air M3 चिप के साथ आ रहा है। इस लेटेस्ट चिप के चलते यूजर्स को Apple iPad Air में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ कई एनहेंस्ड AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं। दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया यह आईपैड एक लाइटवेट प्रोडक्ट है। आइए जानते हैं इसमें में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और इसको खरीदने के लिए आपको कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Apple iPad Air : मैजिक कीबोर्ड के साथ मिलेगा एडवांस्ड ग्राफिक्स आर्किटेक्चर

Apple iPad Air में आपको नया रिडिजाइन किया हुआ मैजिक कीबोर्ड और एडवांस्ड ग्राफिक्स आर्किटेक्चर मिलने वाला है। इस बार कंपनी ने अपने इस आईपैड में M3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो कि M1 चिपसेट की तुलना में कई गुना बेहतर और फास्ट परफॉर्मेंस देगा। इसमें यूजर्स को iPadOS के साथ Apple Intelligence का सपोर्ट भी मिलेगा।

यूजर्स को ऑप्शनल 5G कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा लेकिन उसके लिए सेल्युलर वेरिएंट खरीदना होगा। इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट भी दिया गया है। ये दो स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसे आप 11 इंच और 13 इंच में खरीद सकते हैं।

Apple Intelligence से ये धांसू फीचर्स भी मिलेंगे

Apple iPad Air में Apple Intelligence की मदद से तमाम सारे धांसू फीचर्स यूजर्स को मिलने वाले हैं। इसमें आप फोटो से गैर-जरूरी एलिमेंट्स को हटा सकेंगे। Photo और Video सर्च करने के लिए सपोर्ट मिलेगा। अपनी स्केच को आप AI Intelligence के जरिए प्रोफेशनल टच दे पाएंगे। इसके अलावा इसमें में आप Text Prompt की मदद से Image जनरेट कर सकेंगे। ChatGPT के साथ आपको इंटीग्रेशन भी मिलेगा।

Apple iPad Air प्राइस

कीमत की बात करें तो Air M3 का प्री-ऑर्डर 4 मार्च से ही शुरू हो चुका है जबकि इसकी सेल 12 मार्च से होगी। इसमें आपको दो डिस्प्ले साइज मिलेगी और चार कलर वेरिएंट ब्लू, पर्पल, स्आरलाइट और स्पेस ग्रे मिलेगा। 11 इंच वाले iPad Air Wi-Fi के शुरूआती वेरिएंट की कीमत 59,900 रूपए रखी गई है, जिसमें 12GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

इसके 256GB वेरिएंट के लिए 69,900 और 512GB स्टोरेज के लिए 89,900 रूपए चुकाने पड़ेंगे। अगर आप 1 TB स्टोरेज चूज करते हैं तो यह आपको 1,09,900 रूपए में मिलेगा। 13 इंच वाले iPad Air Wi-Fi के 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रखी गई है। 256GB के लिए 89,900 रूपए, 512GB के लिए 1,09,900 रूपए और 1 TB स्टोरेज के लिए 1,29,900 रूपए चुकाने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Australia में YouTube को लेकर छिड़ा नया विवाद, सोशल मीडिया कंपनियों ने खोला मोर्चा