अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने लगातार भारत विरोधी रूख अपनाया हुआ है। पहले जहां टैरिफ नीति को लेकर वह आक्रामक दिख रहे थे, वहीं अब Apple iPhone की भारत में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर धमकी देने पर उतर आए हैं।
हालांकि, वस्तुओं के व्यापार में भले ही अमेरिका को 44.4 अरब डॉलर का घाटा हो रहा हो लेकिन अन्य क्षेत्रों में भारत से अमेरिका को अरबों डॉलर का फायदा भी मिल रहा है। हाल ही में Economic Think Tank GTRI ने एक रिपोर्ट जारी कर इसका खुलासा भी किया गया है।
Economic Think Tank GTRI रिपोर्ट में क्या बातें आई सामने
Economic Think Tank GTRI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के जरिए अमेरिका कई तरीकों से मोटा पैसा कमाता है। सबसे ज्यादा कमाई शिक्षा के जरिए होती है। अमेरिका में रहकर पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र हर साल करीब 25 अरब डॉलर रूपए खर्च करते हैं। इसके अलावा डिजिटल सेवाओं और हथियारों की बिक्री के जरिए भी भारत से अमेरिका अच्छी-खासी कमाई कमरता है। इस तरह भारत से व्यापार में कई मामलों में अमेरिका को फायदा मिलता है।
दबाव बनाने की करता है कोशिश
सत्ता में आने के बाद से ही Donald Trump लगातार भारत से व्यापार घाटे की बात उठाते रहते हैं। ट्रंप ने भारत पर व्यापार में अनुचित लाभ लेने का आरोप लगाया है। अमेरिका व्यापार घाटे के आंकड़ों को दिखाकर भारत पर शुल्क कम करने और अपना बाजार खोलने का बराबर दबाव बनाता रहता है। हालांकि, Economic Think Tank GTRI की रिपोर्ट अमेरिका के दावों की हवा निकाल दी है।
35-40 अरब डॉलर मुनाफा
इसके संस्थापक अजय श्रीवास्तव कहते हैं कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार घाटे का जो दावा करता है, वह सही नही है। शिक्षा, डिजिटल सेवाओं, हथियारों की बिक्री, वित्तीय संचालन के साथ ही बौद्धिक संपदा रॉयल्टी के जरिए हर साल 80-85 अरब डॉलर अमेरिका भारत से कमाता है। व्यापार में घाटे की अमेरिकी कहानी भ्रामक होने के साथ ही अधूरी भी है। कहा कि सभी चीजों को जोड़ दिया जाए तो America व्यापार घाटे में नहीं, बल्कि 35-40 अरब डॉलर मुनाफा कमाता है।
यह भी पढ़ेंः-जानिए कितने दौलतमंद हैं Tej Pratap Yadav, जिन्हें लालू यादव ने पार्टी से निकाला बाहर