औद्योगिक और मेडिकल गैसों का उत्पादन और आपूर्ति करने वाली Allenberry Industrial Gases कंपनी के शेयरों ने आज शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री करके अपने IPO Investors को खुश कर दिया। IPO के तहत Allenberry Industrial Gases के शेयर 400 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे।
35 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा
आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 492 रुपये और एनएसई पर 486 रुपये पर हुई। इस तरह Allenberry Gases के IPO Investors को करीब 23 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद लिवाली के सहारे इस शेयर के भाव में और तेजी आई। दोपहर 12 बजे के बाद लगातार लिवाली के चलते Allenberry Industrial Gases के शेयर 541.20 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी स्तर पर बंद हुए। इस तरह Allenberry के IPO Investors को कारोबार के पहले दिन ही 35.30 फीसदी का मुनाफा हुआ।
एलनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज का 852.53 करोड़ रुपये का IPO 24 से 26 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO को Investors का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते यह कुल मिलाकर 22.19 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Allenberry Industrial Gases ने जारी किए नए शेयर
इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व पोर्शन 64.23 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसी तरह नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व पोर्शन को 15.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 2.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1,13,13,130 शेयर बेचे गए हैं।
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी के IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने पुराने कर्ज को चुकाने, नई एयर सेपरेशन यूनिट लगाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। Allenberry Industrial Gases की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है।
वित्त वर्ष 2022-23 में Allenberry को 28.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 45.29 करोड़ रुपये और 2024-25 में 83.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान Allenberry Industrial Gases का राजस्व सालाना 24 फीसदी से ज्यादा की चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 109.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।