आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल की सभी टीमें इस सीजन को जीतने के इरादे से तैयारी में लग चुकी है। इन्ही तैयारियों के बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है। इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सौंपी गयी है। साथ ही ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
आपको बताते चलें कि पिछले साल आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम कि कमान को न केवल संभाला बल्कि टीम को 10 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद चैंपियन भी बनाया। श्रेयस अय्यर इस साल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करते नजर आएंगे जबकि केकेआर अपने नए कप्तान के नेतृत्व में आईपीएल खिताब को जीतने के इरादे से उतरेगी।

वेंकेटेश अय्यर को बनाया गया उपकप्तान
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सर्वाधिक मूल्य देकर अपनी टीम में शामिल किया है और ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे थे कि इस साल केकेआर की कप्तानी की कमान वेंकटेश अय्यर को दिए जाने की पूरी सम्भावना है। लेकिन इन सभी दावों को खोखला बताते हुए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ कोलकाता के ईडेन गार्डन में होगा।
कैसा रहा है Ajinkya Rahane का आईपीएल में प्रदर्शन?
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के आईपीएल करियर की बात करे तो रहाणे ने आईपीएल में अब तक कुल 185 मैच खेले है, जिसमे 30.14 के औसत एवं 123.42 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4642 रन बनाये है। आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 105* रन है। अब तक वह आईपीएल में कुल 2 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके है। साथ ही उन्होंने 103 छक्के भी लगाए है।

कैसा रहा आईपीएल 2024 में प्रदर्शन?
अगर आईपीएल 2024 की बात करें तो अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए साल 2024 कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने आईपीएल 2024 में कुल 13 मैचों में 20.14 के औसत और 123.47 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 242 रन बनाये थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 45 रन था।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमैन पॉवेल, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मयंक मारकंडे
यह भी पढ़े:- आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, CSK और RCB के बल्लेबाजों का रहा है बोलबाला