Airtel यूजर्स इन दिनों काफी परेशान हैं क्योंकि नेटवर्क की समस्या के चलते उन्हें बार-बार परेशान होना पड़ रहा है और उनके जरूरी काम बाधित हो रहे हैं। देश के तमाम हिस्सों में पिछले दो दिनों से Airtel Network Problem की समस्या सामने आ रही है, जिसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिकायतों की बाढ़ सी आई है। इसको लेकर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए नजर आए।
जानिए कब-कब बाधित रही सर्विस
डाउनटाइम ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक, Airtel Network Problem पहली बार 13 मई की शाम 7 बजे के बाद IST पर रिपोर्ट किया गया और यह रात करीब 11ः35 तक जारी रहा। देश के विभिन्न हिस्सों से यूजर्स ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर की और कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम को सामने रखा। तमिलनाडु, केरल और नई दिल्ली के यूजर्स ने खासकर शिकायतें दर्ज कराईं।
8,400 से ज्यादा हुई Report
डाउनटाइम ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की मानें तो Airtel Network Problem की कम से कम 8,400 शिकायतें यूजर्स की तरफ से दर्ज कराई गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो 65 प्रतिशत से अधिक शिकायतें सिग्नल न होने की दर्ज कराई गई, जबकि 15 प्रतिशत लोगों ने बताया कि सर्विस में काफी दिक्कत आ रही है।
इसके अलावा अन्य 20% यूजर्स ने नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं को बताया। नेटवर्क की दिक्कत बुधवार को दिन में 1ः05 बजे तक दर्ज की गई। चेन्नई, कोयंबटूर, डिंडीगुल, केरल, हैदराबाद, त्रिशूर जैसे शहरों में सबसे अधिक शिकायतें दर्ज की गई। नेटवर्क न होने से तमाम लोगों को फोन कॉल करने में दिक्कत हुई तो तमाम लोग डेटा और अन्य सर्विस को लाभ नहीं उठा सके।
X पर आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
Airtel Network Problem को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि कल शाम हमें तमिलनाडु और केरल के क्षेत्र में कई बार आउटेज का सामना करना पड़ा। एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा कि मेरे पास 22 जून 2025 तक का वैलिडिटी वाला पैक है लेकिन मैं कल से ही न तो कॉल कर पा रहा हूं और न मोबाइल डेटा का उपयोग कर पा रहा हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एयरटेल के साथ यह क्या हो रहा है, मोबाइल सिग्नल नहीं आ रहा है, कॉल नहीं हो पा रहा है और मेरा एयरटेल फाइबर भी काम नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Discount on iQOO Z10 5G Smartphone : अमेजन दे रहा है तगड़ी डील