Airtel Fraud Detection System : लगातार बढ़ रहे Online Fraud के बीच Airtel का सिम चलाने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। Airtel हमेशा से अपने यूजर्स का ख्याल रखती है चाहे प्लान के मामले में हो या नेटवर्क के मामले में। कंपनी ने कभी भी यूजर्स के कंफ्रर्ट से समझौता नहीं किया।

अब कंपनी ने प्लान्स के साथ लोगों को स्पैम अलर्ट्स देना शुरू किया और अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक नया फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम यानी Airtel Fraud Detection System शुरू किया है। कंपनी का यह नया सिस्टम आपको स्पैम और Online Fraud से बचाने में मदद कर सकता है क्योंकि यह कंपनी का एडवांस टेक्नोलॉजी फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन है।

यह नया टूल आपके काम आएगा

एयरटेल का यह नया टूल आपके OTT ऐप्स और दूसरे प्लैटफॉर्म जैसे ब्राउज़र, ईमेल वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और SMS पर किसी भी तरह की खतरनाक वेबसाइट को डिटेक्ट करके उसे रियल टाइम में ब्लॉक करने का काम करता है। कंपनी अपने सभी मोबाइल यूजर्स और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को यह सुविधा दे रही है और खास बात यह है कि कंपनी इसके लिए ग्राहकों से एक पैसा भी नहीं लेगी। एयरटेल का यह नया सिस्टम AI बेस्ड मल्टी लेयर इंटेलिजेंस प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, यह सिस्टम डोमेन फिल्टरिंग का काम करेगा।

कैसे काम करेगा Airtel Fraud Detection System?

अगर कोई यूजर ऐसी वेबसाइट खोलने की कोशिश करता है जिसे एयरटेल के एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम ने मैलिशियस के तौर पर फ्लैग किया है तो वेबसाइट नहीं खुलेगी और यूजर्स को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इस नए पेज पर एयरटेल यूजर्स को साइट को ब्लॉक करने की वजह बताएगा। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह सेवा हरियाणा सर्किल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है, लेकिन जल्द ही यह सेवा पूरे देश में लागू की जा सकती है।

लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं

डिजिटल प्लेटफॉर्म का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिसके कारण धोखाधड़ी का खतरा भी हर दिन बढ़ रहा है। ऑनलाइन धोखाधड़ी अब फर्जी कॉल और ओटीपी तक सीमित नहीं है, बल्कि अब लोग दुर्भावनापूर्ण वायरस और मैलवेयर का भी शिकार हो रहे हैं। लेकिन Airtel Fraud Detection System इन सबसे आपको सुरक्षित रखेगा।

यह भी पढ़ेंः-Maruti Grand Vitara vs Maruti Dzire: माइलेज के मामले में जानिए कौन है सरदार