अक्सर लोगों का सपना New Car खरीदना होता है लेकिन तमाम लोग जानकारी के अभाव में गलत कार खरीद लेते हैं और फिर परेशान होते हैं। आपको अपनी जरूरतों व बजट को ध्यान में रखकर ही कार की खरीद करनी चाहिए। इसके अलावा अगर आप Automatic Car लेने जा रहे हैं तो पहले आपको इसके फायदों व नुकसान के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। हम आपको इस आर्टिकल में इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

Automatic Car : ये हैं फायदे

Automatic Car के फायदों की बात करें तो इसमें क्लचर नहीं होता है और गियर खुद बदलते हैं। ऐसे में अगर आप भारी ट्रैफिक में ड्राइविंग कर रहे हैं तो इसे ड्राइव करना काफी आसान होता है। इसके अलावा गियर चेंज अपने आप और बिना किसी झटके के होता है।

इससे आप की ड्राइविंग काफी कंफर्टेबल और स्मूथ होती है। अगर आप अपनी Automatic Car से लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो आपको थकावट भी कम महसूस होती है। अगर आप कार चलाना सीख रहे हैं और गियर चेंज करने में आपको दिक्कत हो रही है तो ऐसे लोगों के लिए यह कार द बेस्ट है। इन कारों में बार-बार गियर और क्लच का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता, इससे थकान कम होती है।

ये हैं नुकसान

इस Car के नुकसान की बात करें तो यह मैनुअल कारों की तुलना में महंगी होती हैं। इसकी वजह है कि इसमें नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में आपको इसकी खरीद पर अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा इसकी मरम्मत औ रखरखाव का खर्च भी थोड़ा ज्यादा होता है। इसके अलावा अगर आप ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं तो यह मजा थोड़ा किरकिरा हो सकता है क्योंकि गियर पर ड्राइवर का Control काफी कम होता है। अगर आप स्पोर्टी ड्राइविंग पसंद करते हैं तो यह आपके लिए बेहतर नही है।

यह भी पढ़ेंः-भारत की सबसे ज्यादा बिकने इलेक्ट्रिक कार बनी MG Windsor EV, ग्राहक ले रहे हाथों-हाथ

अपने सुविधा के अनुसार लें फैसला

अगर आप Automatic Car खरीदने जा रहे हैं तो इसके बारे में सबसे पहले अपनी सुविधा व बजट के बारे में सोचें। इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं। अगर आप आराम और आसान ड्राइविंग चाहते हैं तो ऑटोमैटिक कार आपके लिए बेहतर है लेकिन अगर आप कम खर्च और गियर पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं तो मैनुअल कार आपके लिए सही है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।