मुंबईः Bollywood Actress Adah Sharma अपनी आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। शूटिंग के दौरान उनकी नाक पर चोट लग गई। 'The kerala story' फेम Adah Sharma ने बताया कि यह चोट एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान लगी।
स्टंट रिहर्सल के दौरान हुआ हादसा
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि Adah Sharma इस फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी। यह हादसा एक स्टंट रिहर्सल के दौरान हुआ। 'कमांडो 2' और 'कमांडो 3' में अपने शानदार एक्शन के बाद Adah Sharma इस नई फिल्म में एक्शन का लेवल बढ़ाने जा रही हैं।
Adah Sharma ने शूटिंग के दौरान छिपाई चोट
चोट लगने के बावजूद Adah Sharma ने अपना जज्बा बनाए रखा और कहा कि दर्द अस्थायी है, लेकिन सिनेमा हमेशा चलता रहेगा। अब मैं एक Action Heroine की तरह दिखती हूं। जिस रात मुझे चोट लगी, उसके अगले दिन मैं एक Romantic Music Video की शूटिंग कर रही थी।
शूटिंग के बीच में मैं सूजन कम करने के लिए आइस पैक का इस्तेमाल कर रही थी और मेकअप की मदद से चोट को छिपा रही थी। Adah Sharma की आने वाली Action-thriller के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
खुद को बताया भाग्यशाली
इसके अलावा Adah Sharma तीन भाषाओं में बनने वाली एक फिल्म में 'देवी' का किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसके लिए उन्होंने तैयारियां पूरी कर ली हैं। फिल्म का निर्देशन बीएम गिरिराज कर रहे हैं। Adah Sharma के पास 'रीता सान्याल सीजन 2' और एक अनटाइटल्ड हॉरर फिल्म भी है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
अपनी भूमिकाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बात करते हुए Adah Sharma ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे अद्भुत किरदार निभाने और प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने का मौका मिला। चाहे वह 'द केरल स्टोरी' जैसी कहानियां हों या 'रीता सान्याल' जैसे किरदार, मैं उन्हें और भी वास्तविक और प्रामाणिक बनाने की कोशिश करती हूं।
यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत