बेतहाशा गर्मी बढ़ने लगी है और लोग इससे बचने के लिए AC का यूज करने लगे हैं लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप एसी का यूज कर रहे हैं तो आपको AC Stabilizer लगवाना बेहद जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको भारी चपत लग सकती है। आपका जितना पैसा AC Stabilizer पर खर्च नहीं होगा, उससे ज्यादा पैसा एसी को बनवाने पर खर्च हो सकता है।
वोल्टेज फ्लक्चुएशन पहुंचाता है नुकसान
अपने देश में बिजली की आपूर्ति हमेशा एक जैसी नहीं होती है और यहां पर अक्सर वोल्टेज फ्लक्चुएशन होता रहता है, ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को सुरक्षित करने के लिए कुछ चीजें जरूरी होती हैं। अगर वोल्टेज अचानक से कम या ज्यादा होता है तो AC Stabilizer न होने पर इसका कंप्रेसर, मोटर या सर्किट खराब हो सकता है। ऐसा बार-बार होने से एसी की कैपिसिटी पर भी बुरा असर पड़ता है।
बिना AC Stabilizer जल सकता है कंप्रेसर
AC का प्रयोग लोग ठंड पाने के लिए करते हैं और एसी की हवा को ठंडा करने का काम कंप्रेसर का होता है। यह काफी सेंसिटिव पार्ट होता है। अगर बार-बार आपके घर पर बिजली का वोल्टेज कम या ज्यादा हो रहा है तो कंप्रेसर जल सकता है। अगर आपकी एसी 5 साल पुरानी हो चुकी है तो कंप्रसेर की कीमत AC से भी ज्यादा हो सकती है। ऐसे में अगर आपने AC Stabilizer लगवा रखा है तो आपको यह समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।
अगर कंप्रेसर को स्टेबल वोल्टेज मिलता रहता है तो यह बिल्कुल स्मूथ तरीके से काम करती रहती है। अब मार्केट में कई एसी स्टेबलाइजर मौजूद हैं, जो कि डिले टाइमर के साथ आते हैं। यह आपकी एसी को बिजली चालू होने के थोड़े समय बाद ही चालू करते हैं। इससे आपकी एसी का कंप्रेसर बिजली के झटकों से भी बच जाता है।
बढ़ सकता है बिजली का बिल
अगर आपने Stabilizer नहीं लगवाया है तो आपका बिजली बिल भी बढ़ सकता है क्योंकि अगर एसी को सही वोल्टेज नहीं मिलता है तो यह सही तरीके से काम नहीं करता है। कभी एसी कम कूलिंग करता है तो कभी यह बिल्कुल बंद हो जाता है। इससे मशीन पर लोड ज्यादा पड़ता है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। AC Stabilizer के एसी को नियमित समान वोल्टेज मिलता है और इससे बिजली की खपत भी कम होती है व कूलिंग भी अच्छी मिलती है।
यह भी पढ़ेंः-iPhone Users के लिए कंपनी ने जारी की चेतावनी, हैकिंग से बचने के लिए अभी कर लें ये अपडेट