Jobs In Israel: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छी नौकरी हो ताकि वह एक अच्छा जीवन जी सके. इसराइल ने करीब भारत के 15000 लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया है जहां अच्छे वेतन के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है. दरअसल पिछले साल ही भारत और इजरायल (Jobs In Israel) ने समझौता किया था जिसके बाद राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने सभी राज्यों से भर्ती के लिए संपर्क किया.

इसके लिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए और मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान की ओर से किया लिविंग कोर्स का सर्टिफिकेट हो और कम से कम 990 घंटे का ऑन द जाब प्रशिक्षण पास किया हो. ऐसे लोग ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती का पहला राउंड उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में हुआ था.

सैलरी के साथ रहना- खाना बिल्कुल फ्री

दरअसल इसराइल (Jobs In Israel) ने बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कौशल अंतर को दूर करने के लिए 10000 निर्माण श्रमिक और 5000 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की भर्ती के लिए अभियान चलाया है और भारत से संपर्क किया है जहां पर 2 लाख सैलरी दी जाएगी और खाना-पीना बिल्कुल मुफ्त होगा.

दरअसल पापुलेशन इमीग्रेशन एंड बॉर्डर अथॉरिटी ने चार विशेष जाँब रोल्स जिसमें फ्रेमवर्क, आयरन बेल्डिंग, प्लास्टिंग और सेरेमिक टाइलिंग के लिए अनुरोध किया है, जिसके लिए पीआईबीए (PIBA) की टीम अगले सप्ताह उम्मीदवारों का चुनाव करने के लिए भारत का दौरा करेगी जिसमें उन उम्मीदवारों का चयन होगा जो कौशल संबंधी मानको एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.

निर्माण श्रमिकों के लिए भारतीय अभियान का यह दूसरा राउंड जल्द ही शुरू होने वाला है यह अभियान महाराष्ट्र में किया जाएगा. पहले राउंड के लिए 16832 उम्मीदवारों ने कौशल टेस्ट दिया जिसमें से 10349 का सिलेक्शन हुआ. चुने गए उम्मीदवार को 1.92 लाख रुपया प्रति माह वेतन के साथ मेडिकल इंश्योरेंस और साथ में भोजन, रहने की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही साथ हर महीने बोनस में 16515 रुपए भी दिए जाएंगे.

प्रस्थान से पहले मिलेगा प्रशिक्षण

बताया जा रहा है कि जिस भी उम्मीदवार का चयन होगा उसके प्रस्थान से पहले ओरिएंटेशन प्रशिक्षण दिया जाना अनिवार्य है जिसके तहत उम्मीदवारों को इजरायल (Jobs In Israel) की संस्कृति, जीवन के तौर तरीके और वहां के नए घर के बारे में जानने और समझने का मौका मिलेगा.

यह कदम भारत को कौशल की दृष्टि से दुनिया की राजधानी बनाने की सरकार की दृष्टिकोण के अनुरूप है. पिछले साल नवंबर में G2G समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद इसकी शुरुआत हुई थी, जहां मई 2023 में भारत और इजरायल द्वारा भारतीयों के अस्थाई रोजगार पर फ्रेमवर्क एग्रीमेंट किए जाने के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे.

ALSO READ:Petrol Pump: Kisan Seva Kendra Petrol Pump में कैसे करे आवेदन, क्या-क्या चाहिए डाक्यूमेंट्स, जाने पूरी जानकारी