Kisan Seva Kendra Petrol Pump: आज के समय में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का बिजनेस लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है, क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है. शहरी इलाकों में तो कई पेट्रोल पंप जगह-जगह पर देखने को मिलते हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी वैसी स्थिति नहीं हो पाई है जिसके लिए किसान सेवा केंद्र के जरिए विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पेट्रोल पंप (Petrol Pump) स्थापित किए जाते हैं.
सही इन्वेस्टमेंट, उचित प्लानिंग और जरूरी दस्तावेजों के साथ आप यदि इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो कुछ ही समय में आपकी काफी अच्छी इससे कमाई होने लगती है, जहां भविष्य में आप चाहे तो इसके साथ इवी चार्जिंग स्टेशन और सीएनजी पंप जैसी सुविधाओं को जोड़कर अपने बिजनेस को और भी ज्यादा दोगुना बढ़ा सकते हैं.
क्या होता है Kisan Seva Kendra Petrol Pump
यह एक छोटा सा पेट्रोल पंप (Petrol Pump) होता है जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किया जाता है, जिसका मकसद होता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आसानी से पेट्रोल और डीजल की सुविधा उपलब्ध हो सके. इसकी शुरुआत करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कम से कम आप 10वीं पास जरूर होना चाहिए. यह आवेदन करने के लिए उस व्यक्ति को भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए और किसी तरह का कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं हो, तभी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप (Kisan Seva Kendra Petrol Pump) के लिए आवेदन किया जा सकता है.
इस तरह से कर सकते है शुरुआत
इसकी शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी. बात अगर जमीन की करें तो 1200 से 5000 स्क्वायर फीट की जमीन की आवश्यकता होगी जो सड़क के किनारे पर होना जरूरी है. इसके बाद फिर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की सरकारी टीम आपके द्वारा बताए गए लोकेशन का मुआयना करेगी और सारे दास्तावेजो की जांच करेगी फिर आपको 20 लाख से 40 लाख रुपए तक की सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी.
इसके बाद आप मशीनरी और इलेक्ट्रिसिटी का पूरा सेटअप लगवा सकते हैं, जिसमें आपका और भी ज्यादा खर्चा आएगा और अंत में जब सभी दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो जीएसटी नंबर प्राप्त कर एनओसी के साथ आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. अगर कुल इसमें अनुमानित इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 80 लाख से 1 करोड रुपए इसकी लागत हो सकती है.
ALSO READ : PETROL PRICE TODAY: कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट, अब पेट्रोल और डीजल सस्ता होकर मिलेगा इतने रुपये में