119 Apps Ban: भारत सरकार ने National Security का हवाला देते हुए 119 मोबाइल Apps पर बैन लगा दिया है। भारत सरकार द्वारा जो Apps बैन किये गए हैं, उसमें मुख्य रूप से चाइना के Applications शामिल हैं। खास तौर से Video और Voice Chat प्लेटफार्म शामिल हैं।

119 Apps Ban: Chinese Apps पर फिर हुई बड़ी Strike

भारत सरकार ने साल 2020 में 100 से ज्यादा Chinese Apps को National Security का हवाला देते हुए बैन कर दिया था। बैन किये गए Apps में TikTok और Shareit जैसे Popular Apps शामिल थे। अब एक बार फिर भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से करीब 119 Apps को बैन करने का बड़ा फैसला लिया है। यही नहीं 2021 और 2022 में भी Chinese Apps को बैन किया गया था लेकिन उनकी संख्या काफी कम थी।

इस कानून के तहत बैन हुए Mobile Apps

भारत सरकार ने संदिग्ध Mobile Apps को आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के तहत बैन करने का फैसला लिया है। इस बार जिन Apps को सुरक्षा कारणों से बैन किया गया है, उसमें चाइना के अलावा ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के भी Mobile Apps शामिल हैं। आईटी एक्ट का सेक्शन 69A के तहत केंद्र सरकार को National Security और Public Order की वजह से Online Content Access पर रोक लगाने की पावर मिली हुई है।

अब तक Google Play से इन Apps की हुई छुट्टी

भारत सरकार द्वारा जिन Apps को बैन किया गया है, उनमें ज्यादातर Apps मौजूदा वक़्त में Download के लिए मौजूद हैं। Reports की मानें तो अभी तक Google Play से 15 Apps रिमूव किये गए हैं। Government ने 119 Apps Ban किया है लेकिन उनमें से केवल 3 Apps के नाम सामने आये हैं। Banned Apps में सिंगापुर बेस्ड Vedio Chat and Gaming Platform ChillChat, चीनी डेवलपर का ChangApp और ऑस्ट्रेलिया का App HoneyCam शामिल है।

अभी तक सरकार ने बैन किये गए Apps की लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन जल्द ही लिस्ट सामने आते ही Applications के नाम सार्वजनिक हो जाएंगे। उसके बाद आप भी जान संकेंगे कि आपके द्वारा यूज किये जा रहे किन Apps को बैन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-अब Jobs भी दिलाएगा AI, Google ने नए टूल का किया ऐलान