Online Food Delivery Company Zomato काफी तेजी से ग्रो कर रही है और इसका मुनाफा भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में ही कंपनी ने 7,521 करोड़ रूपए की कुल कमाई करने में सफलता हासिल की है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 4,442 करोड़ रूपए की कमाई की थी। इस तरह से इसकी कमाई में करीब 69.31% की जबरदस्त उछाल आई है।
इतना मिला शुद्ध मुनाफा
Zomato की फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में हुई कुल कमाई में से कर्मचारियों की सैलरी और टैक्स जैसे अन्य खर्चे निकाल दें तो कंपनी ने करीब 25 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है। सालाना आधार यानी अप्रैल-जून 2025 के मुताबिक यह 90% नीचे आया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 253 करोड़ रूपए का भारी-भरकम मुनाफा कमाया था।
इसलिए घट गया मुनाफा
Zomato के कम मुनाफे के पीछे वजह बताई जा रही है कि कंपनी ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit के स्टोर्स का काफी विस्तार किया, जिसकी वजह से ऑपरेशन कॉस्ट में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में देश में करीब 243 नए ब्लिंकिट स्टोर खुले हैं और अब इनकी संख्या बढ़कर 1,544 हो गई है।
कंपनी का लक्ष्य है कि इसे साल 2025 के अंत तक 2,000 तक पहुंचाया जाए। जून 2024 में कंपनी ने 1,116 करोड़ रूपए की ग्रॉसरी के साथ स्नैक्स और रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी की, जबकि जून 2025 में यह खरीदारी बढ़कर 2,557 करोड़ रूपए की हो गई।
यह भी पढ़ेंः-Top-5 Affordable Petrol Automatic SUV: सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगा स्मूद ड्राइविंग का मजा
Zomato: Revenue
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से 7,167 करोड़ रूपए का राजस्व यानी रेवेन्यू अर्जित किया है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 70.39 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल-जून 2025 की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने 4,206 करोड़ रूपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। रिजल्ट आने के बाद आज जोमैटो का शेयर 7.50 प्रतिशत बढ़ गया है और तेजी के साथ यह 276.50 रूपए पर बंद
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।