Social Media आज के जमाने में सबसे बड़ी ताकत बन गया है और अगर आपके पास टैलेंट है और आप मेहनत कर सकते हैं तो कम समय में आप एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है Social Media Influencer और Youtuber Ranveer Allahbadia के साथ। इस समय अपने विवादित बयान की वजह से पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुके Ranveer Allahbadia हर महीने इसके जरिए मोटी रकम कमाते हैं। उनकी Networth भी करोड़ों में है और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी चर्चाओं में रहती है।

इस वजह से चर्चा में Ranveer Allahbadia

दरअसल, पिछले दिनों कॉमेडियन Samay Raina के यूट्यूब चैनल ‘India’s Got Latent’ में Ranveer Allahbadia ने एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल किया था। जिसके बाद से ही उनकी सोच को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और आम लोगों से लेकर राजनेताओं तक ने उनकी कड़ी निंदा की है। कई राज्यों में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी हैं। हालांकि, Ranveer ने विवाद को देखते हुए वीडियो जारी कर माफी भी मांग ली हैं लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

जानिए कौन हैं Ranveer Allahbadia

Ranveer जाने-माने YouTuber और उद्यमी हैं। उन्होंने ‘बीयरबाइसेप्स मीडिया वर्ल्ड’ की स्थापना की है। उनके X अकाउंट पर 06 लाख, Instagram पर 45 लाख और YouTube पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इन आंकड़ों को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में उनकी पॉपुलैरिटी किस कदर है। पिछले दिनों उन्हें पीएम मोदी ने ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार भी दिया था। उन्होंने स्कूली पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूट्यूब का रूख किया और बड़ी हस्ती बने।

YouTube से हर महीने इतने लाख कमाते हैं Ranveer Allahbadia

रणवीर को भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में से एक माना जाता है। उनकी इनकम ऑफ सोर्स के कई माध्यम हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कुल 7 YouTube Channel हैं और उनकी Monthly Income करीब 35 लाख होती है। YoutTube पर काम करने के अलावा वह सफल उद्यमी भी हैं। मॉन्क इंटरटेनमेंट के को-फाउंडर होने के साथ-साथ कई ब्रांड भी उन्होंने लॉन्च किए हैं। ब्रांड इंडोर्समेंट पार्टनरशिप और उनके पॉपुलर Podcast ‘द रणवीर शो’ से भी उन्हें अच्छी-खासी इनकम होती है। कुल संपत्ति की बात करें तो रणवीर करीब 60 करोड़ रूपए के मालिक हैं।

यह भी पढ़ेंः-Nippon India Mutual Funds का खुल रहा NFO, 24 फरवरी से कर सकते हैं इसमें Invest