अगर आप भी यूट्यूबर हैं और YouTube Shorts पर काफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं तो अब आपकी मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है। यूट्यूब अब YouTube Shorts पर Views को बढ़ाने के लिए Special Feature लाने जा रहा है, जिससे इस पर भर-भर के Views आएंगे। आइए जानते हैं कि क्या है यूट्यूब का नया फीचर और कैसे इससे क्रिएटर्स की मौज होने वाली है।

YouTube Shorts पर होने वाला है बड़ा बदलाव

YouTube Shorts पर व्यूज को बढ़ाने के मकसद से कंपनी व्यूज को काउंट करने के Matrix को बदलने जा रही है और यह बदलाव 31 March से ही लागू होने जा रहा है। कंपनी ने इस फीचर को लेकर जानकारी दी है कि इससे यूजर्स को यह जानने में मदद मिलेगी कि उनके Shorts कैसे चल रहे हैं। कंपनी का दावा है कि ये फीचर ऐड-ऑन होने से Shorts पर व्यूज की संख्या बढ़नी तय है।

जानिए कंपनी क्या करेगी नया काम

नए फीचर को लेकर यूट्यूब ने बताया है कि अब वह यह काउंट करेगी कि किसी क्रिएटर को YouTube Shorts पर कितनी बार प्ले या रिप्ले किया गया है। अब Views को काउंट करने के लिए पहले की तरह ही सेकेंड्स की संख्या निर्धारित नहीं की जाएगी।

इसका सीधा सा अर्थ है कि पहले जहां Shorts पर व्यूज काउंट करने के लिए तय सेकेंड्स तक इसे देखना जरूरी होता था, वहीं अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। यूट्यूब के इस बदलाव से Shorts पर व्यूज की संख्या बढ़ जाएगी। बता दें कि Instagram Reels और TikTok की तरह ही व्यूज काउंटिंग को यूट्यूब लागू करने जा रहा है।

इनकम पर नहीं होगा कोई असर

Shorts पर व्यूज को लेकर किए जा रहे बदलाव के साथ ही कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि इससे क्रिएटर्स की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। YouTube पर मॉनीटाइजेशन और प्रोग्राम क्वालिफिकेशन के लिए अभी भी पहले वाला ही क्राइटेरिया लागू होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब ने Shorts को लेकर यह बदलाव इसलिए किया है कि क्रिएटर्स आसानी से रीच का अंदाजा लगा सकें और उसके हिसाब से कंटेंट में सुधार या बदलाव कर सकें।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Oppo Find X8s Features : स्लिम स्मार्टफोन में 5,700mAH की धांसू बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स