दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म माना जाने वाला YouTube लगातार यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है, अब कंपनी ने अपने YouTube Premium Plan को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया है। नए फीचर से यूजर अपने फ्रेंड्स को एड-फ्री वीडियोज शेयर कर पाएंगे।
YouTube Premium Plan : यहां Spot किया गया नया फीचर
YouTube Premium Plan को हाल ही में एक नए सपोर्ट पेज पर स्पॉट किया गया है और इसे यूट्यूब प्रीमियम फीचर में देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो Plan यूज करने वाले यूजर्स अपने दोस्तों को 10 ऐड-फ्री वीडियोज Share कर पाएंगे। हालांकि, अगर यूजर्स भेजे गए वीडियोज को 30 दिनों के बाद देखते हैं तो उन्हें ऐड दिखाई पड़ेंगे। ऐसे में ऐड-फ्री वीडियोज की Validity एक तरह से 30 दिनों के लिए ही होगी।
ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने की कोशिश
यूट्यूब का प्लान ऐड-फ्री वीडियोज के जरिए YouTube Premium Plan को बढ़ावा देना है, जिससे अधिक से अधिक यूजर्स इसमें शामिल हो सकें। कहा जा रहा है कि अभी यह फीचर Trial Mode में ही है यानी कि इसे यूट्यूब फीचर के तौर पर अभी लागू नहीं किया गया है।
हालांकि, इसकी टेस्टिंग अर्जेंटीना, ब्राजील, तुर्की, मैक्सिको, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा जैसे देशों के प्रीमियम यूजर्स के साथ की जा रही है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही यह Feature रोलआउट हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
बगैर ऐड देख पाएंगे Videos
अगर कोई Premium Plan लेने वाला यूजर अपने दोस्तों को 10 Videos शेयर करता है तो वह बिना किसी ऐड के ही उन वीडियोज का मजा उठा पाएंगे। हालांकि, यह Feature केवल वीडियोज के लिए ही लाया जा सकता है, इसमें मूवीज, शो, म्यूजिक कंटेंट, यूट्यूब ओरिजिनल्स, शॉर्ट्स, लाइवस्ट्रीम को नहीं शामिल किया गया है।
तय की गई समय सीमा
सबसे खास बात यह है कि YouTube Premium Plan यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियोज को आप लिमिट तक उन्हें ऐड-फ्री देख सकते हैं। इसे साफ शब्दों में समझें तो अगर आपने 10 Videos को शेयर किया और उसमें से 4 लोगों ने उस वीडियो को देखा है तो आप 6 और ऐड-फ्री वीडियोज को भेज सकते हैं।
YouTube ने इन वीडियोज की लिमिट 30 दिनों के लिए तय की है। इस बीच साझा किए गए वीडियोज को बिना किसी ऐड के देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-Instagram ने जोड़ा नया फीचर, कई गुना बेहतर हो जाएगा Reels देखने का एक्सपीरियंस