YouTube जल्द ही अपने यूजर्स के लिए सस्ता Premium Subscription Plan पेश कर सकता है, जिसका नाम YouTube Premium Lite हो सकता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स काफी कम कीमत पर एड-फ्री कंटेंट का मजा उठा पाएंगे। YouTube का यह प्लान मार्केट में म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify और Apple Music को टक्कर देने वाला है।

YouTube Premium Lite इन देशों में होगा लॉन्च

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट पर गौर करें तो YouTube Premium Lite सबसे पहले अमेरिका, थाईलैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद Google इसे धीरे-धीरे रोलआउट करेगा और आने वाले समय इंडिया के यूजर्स को भी YouTube Premium Lite का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। YouTube Premium Lite के Price की बात करें तो अमेरिका में इसकी कीमत काफी कम होने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका में इसकी कीमत मात्र $13.99 यानी 1,200 रूपए प्रति माह हो सकती है।

YouTube Premium Lite में मिल सकते हैं ये फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो YouTube Premium Lite में ज्यादातर Video आपको एड-फ्री ही दिखाई देंगे। हालांकि, अगर यूजर म्यूजिक वीडियो को Access करते हैं तो उनको एड दिखाई देंगे। हालांकि, हाउ-टू, ट्यूटोरियल्स और नॉन म्यूजिक वीडियो में एड नहीं होंगे। अगर आप Music Video को भी एड-फ्री देखना चाहते हैं तो आपको YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

YouTube Premium Lite के ये होंगे बेनिफिट

YouTube Premium Lite कंपनी का काफी अफोर्डेबल प्लान है। यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट साबित होने वाला है, जो अभी तक सस्ते प्लान की तलाश में थे। अगर आप YouTube पर इन्फॉर्मेटिव कंटेंट देखते हैं तो आपके लिए YouTube का यह सस्ता प्लान काफी किफायती साबित होने वाला है। उन्हें काफी कम पैसे में एड-फ्री कंटेंट को एक्सेस करने का मौका मिलेगा।

मार्केट में इससे होगी YouTube Premium Lite की टक्कर

YouTube Premium Lite की लॉन्चिंग होने के बाद इसकी टक्कर Apple Music और Spotify जैसी कंपनियों से होने वाली है। Google का प्लान है कि इस सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए स्ट्रीमिंग मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को और भी बढ़ा सके।

यह भी पढ़ेंः-Ransomware Attack : संदिग्ध मेल या लिंक पर न करें क्लिक वरना मिनटों में Hack हो जाएगा सिस्टम, Cyber Criminal ऐसे बनाते हैं शिकार