Youtube Premium Feature: आज के समय में देखा जाए तो हर किसी के फोन में यूट्यूब जरूर रहता है जो दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है. यूट्यूब पर इस वक्त एक अरब से भी ज्यादा यूजर है जो लोगों के लिए पूरी तरह से फ्री है, पर कई बार यूट्यूब पर प्रीमियम फीचर देखने (Youtube Premium Feature) को मिलता है जिसका विकल्प आपको चुनने को कहा जाता है,

जिसकी मदद से यह दावा किया जाता है आप ऐड फ्री अनुभव कर सकते हैं, लेकिन अगर आप युट्युब प्रीमियम लेते हैं तो आपको इसके अलावा कई ऐसे शानदार फायदे मिलेंगे, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है.

Youtube Premium Feature: एड फ्री एक्सपीरियंस

अगर आप युट्युब प्रीमियम लेते हैं तो इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि आपको किसी प्रकार का विज्ञापन वीडियो देखने के दौरान नहीं नजर आएगा, जिससे आपको ना ही तो रुकावट होती है और ना ही आप परेशान होते हैं.

ऑफलाइन डाउनलोड

अगर आपको यूट्यूब से कुछ डाउनलोड करना हो तो आपके पास इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है लेकिन अगर आपने प्रीमियम लिया है तो आप अपने पसंदीदा वीडियो और प्लेलिस्ट को ऑफलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे स्मार्ट डाउनलोड भी कहा जाता है.

बैकग्राउंड प्ले

यूट्यूब का प्रीमियम (Youtube Premium Feature) लेने पर बैकग्राउंड प्ले का भी शानदार लाभ आप उठा सकते हैं. इसका मतलब है कि आप अपने फोन पर अगर अन्य ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर स्क्रीन बंद भी कर देते हैं तब भी आप वीडियो या म्यूजिक चला सकते हैं. आमतौर पर यह देखा जाता है कि दूसरे ऐप या फिर स्क्रीन को बंद करने के बाद यूट्यूब अपने आप बंद हो जाता है.

युटुब म्यूजिक प्रीमियम

युट्युब म्यूजिक प्रीमियम नियम के तहत आपको ऐड फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन म्यूजिक और हाई क्वालिटी ऑडियो का लाभ मिलता है जो आपके म्यूजिक के अनुभव को और भी ज्यादा शानदार बनता है.

एक्सक्लूसिव कंटेंट

यह वैसे कंटेंट होते हैं जो केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर (Youtube Premium Feature) के लिए ही उपलब्ध कराए जाते हैं, जो विशेष रूप से प्रीमियर शो और फिल्में देख सकते हैं, जिन्हें यूट्यूब ओरिजिनल कहा जाता है. यही वजह है कि यह फीचर आपको यूट्यूब के बाकी यूजर से अलग बनाती है.

Read Also: Business Idea: ये छोटी सी दुकान देगी लाखों का मुनाफा, सालों चलेगा ये दमदार बिजनेस