Youtube New Rule: आज के समय में देखा जाए तो ऑनलाइन घर बैठे भी लोगों के लिए बहुत सारे कमाई करने का के साधन बन चुके हैं और यूट्यूब उन्ही में से एक है, पर कई ऐसे लोग हैं जो तरह-तरह के वीडियो तो बनाना चाहते हैं लेकिन उनके पास जरूरी सब्सक्राइबर नहीं है.

ऐसे में अब कंपनी की ओर से एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है और बताया है कि अब कम सब्सक्राइबर (Youtube New Rule) होने के साथ भी आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं. यूट्यूब द्वारा जो नए बदलाव किए गए हैं, वह नए क्रिएटर को मौका देगी.

Youtube New Rule: 500 सब्सक्राइबर के साथ भी होगी कमाई

अगर आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने जा रहे हैं, तो कमाई के लिए आपको यूट्यूब की पॉलिसी का जरूर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यूट्यूब से कमाई के लिए कंपनी का यह साफ कहना है कि एक चैनल क्रिएटर अपने ओरिजिनल और ऑथेंटिक कंटेंट हीं पेश करें. अगर आप कहीं और से भी कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह जरूर ध्यान रखें कि उसे चैनल पर अपलोड करने से पहले पूरी तरह से अलग बनाया जाए ताकि वह यूनिक लगे.

आप यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर होने पर भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको यूट्यूब (Youtube New Rule) पार्टनर प्रोग्राम को एक्सेप्ट करना होता है. इसके बाद कम सब्सक्राइबर होने पर सुपर चैट स्टिकर और थैंक्स से कमाई शुरू की जा सकती है. वही ऐड रिवेन्यू के लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर होने जरूरी है. अगर आपके पास 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे वॉच टाइम है तो चैनल को मोनेटाइज किया जा सकता है.

ऐसे यूट्यूब रिव्यू करता है चैनल

जो लोग यूट्यूब पर डुप्लीकेट और रिपीट कंटेंट बनाते हैं, उससे उसे उनकी कोई कमाई नहीं होती है. क्रिएटर की वीडियो ऐसी होनी चाहिए जो लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ शिक्षित भी करें. इसके लिए यूट्यूब (Youtube New Rule) की ओर से चैनल को रिव्यू किया जाता है. दरअसल चैनल पर जो भी वीडियो होते हैं, उन सभी को चेक करना मुश्किल काम है इसलिए रिव्यू के लिए चैनल की कुछ में बातों को ध्यान में रखा जाता है.

जैसे कि आपके चैनल की मेन थीम चेक होती है. रिव्यू प्रोसेस में चैनल के सबसे ज्यादा व्यू वीडियो को देखा जाता है और जो सबसे नया वीडियो होता है उसकी भी जांच होती है. साथ ही साथ वॉच टाइम का सबसे बड़ा हिस्सा चेक होता है और इसके लिए आपके अबाउट क्षेत्र की भी जांच होती है.

Read Also: Jio 239 vs Jio 249 Plan: जाने दोनों में से कौन सा प्लान आपके लिए है बेस्ट, ₹10 के अंतर में बदल जाते हैं फायदे