पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube जल्द ही नई पॉलिसी को लागू करने जा रहा है। खास तौर से मॉनेटाइजेशन नियमों को अपडेट करने की तैयारी की जा रही है, जिससे मास प्रोड्यूस्ड कंटेंट पर सख्ती बरती जा सके। कहा जा रहा है कि YouTube New Policy 15 जुलालई से लागू होने वाली है।
रीपीटिटिव वीडीयोज पर बरती जा जाएगी सख्ती
YouTube New Policy में खास तौर से रीपीटिटिव वीडियोज पर सख्ती बरतने की तैयारी है। इसका मकसद मास प्रोड्यूस्ड और रिपीट होने वाले कंटेंट की पहचान करने और चेक करना है। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत कंपनी मॉनेटाइजेशन पॉलिसी को कंट्रोल करता है और यह क्रिएटर्स को ओरिजिनल और आंथेंटिक कंटेंट पब्लिश करने के लिए प्रोत्साहित करता है। ऐसे में नए नियम के तहत रीपीटिटिव वीडियोज पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
YouTube New Policy : पहले से ही करता है सतर्क
YouTube New Policy के तहत ओरिजिनल कंटेंट पब्लिशिंग को लेकर जो बातें सामने आई हैं, उस पर शुरूआत से ही यूट्यूब का फोकस रहा है। कंपनी ने अपनी मॉनेटाइजेशन पॉलिसी में ओरिजिनल और ऑथेंटिक कंटेंट को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है। वह कंटेट क्रिएटर्स को हमेशा ओरिजिनल कंटेंट क्रिएट करने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है।
पहला रूल कहता है कि क्रिएटर्स को किसी और का कंटेंट नहीं लेना चाहिए और अगर लेते भी हैं तो उसे इतना बदलना चाहिए कि वो उनका अपना हो। दूसरे नियम के तहत YouTube का कहना है कि कंटेंट को एंटरटेनमेंट या व्यूअर्स की एजुकेशन के लिए बनाया जाना चाहिए, न कि सिर्फ Views पाने के लिए।
यह भी पढ़ेंः-Tecno Pova 7 5G : AI फीचर्स और दमदार 6000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत और खूबियाँ
एआई वीडियोज हो सकते हैं शामिल
आने वाली YouTube New Policy को लेकर अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि इसमें AI Assisted Videos को भी शामिल किया जा सकता है। जिसके जरिए एआई जेनरेड वॉइसेज का यूज करके किसी और के वीडियो पर रिएक्ट किया जाता है। नई पॉलिसी के लागू होने के बावजूद यूट्यूट की मॉनेटाइजेशन पॉलिसी पहले की तरह ही रहेगी। इसमें यूजर्स को पैसे कमाने के लिए 1,000 सब्सक्राइबर्स और पिछले 12 महीनों में वैलिड पब्लिक वॉच ऑवर्स या फिर पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन वैलिड पब्लिक शॉर्ट व्यूज होने चाहिए।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।