पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने अपने 20 साल के सफर के जश्न को मनाते हुए ग्राहकों के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इसमें सबसे खास Voice Comment Feature है। इसके जरिए अब यूजर्स को किसी भी शॉर्ट या वीडियो पर कमेंट करने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वह बोलकर कमेंट कर सकेंगे।
पिछले साल किया गया था ट्रायल
वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने पिछले साल ही Voice Comment Feature का ट्रायल किया था और इसको चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ किया गया था। कहा जा रहा है कि इस साल कई और क्रिएटर्स को भी यह खास सुविधा यूज करने के लिए मिलने वाली है। इसके बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में Voice Comment Feature के जरिए बोलकर कमेंट को मेंशन कर सकेंगे।
youtube पर मूड के अनुसार बजेगा गाना
यूट्यूब Voice Comment Feature के साथ ही आस्क म्यूजिक का फीचर भी जल्द ही रोलआउट कर सकता है। यूट्यूब प्रीमियम और म्यूजिक यूजर्स इसे अपने मूड के बारे में बताएंगे और फिर उसी के अनुसार वीडियो प्लेटफॉर्म पर गाने बजने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, कहा जा रहा है कि शुरूआत में यह सपोर्ट केवल अंग्रेजी लैंग्वेज में होगा।
अगर आप youtube को टीवी पर यूज करते हैं तो आपके लिए भी एक खास सुविधा शुरू होने वाली है। इसमें आपको Multi View की सुविधा मिलेगी यानी आप अपनी टीवी स्क्रीन पर अलग-अलग कंटेंट एक साथ देख सकेंगे।
हर दिन 2 करोड़ वीडियो होते हैं Upload
अपने सफरनामे के 20 साल पूरे होने पर YouTube ने कुछ आंकड़े भी साझा किए हैं। बताया कि वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा वीडियोज हर दिन अपलोड किए जाते हैं। इसके अलावा पिछले साल 2024 में रोजाना 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर अपने कमेंट पोस्ट किए। लाइक की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड होने वाले वीडियोज को रोजाना करीब 1 अरब Likes मिले।
इसके अलावा यूट्यूब के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म पर 300 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो हैं, जिन्होंने अब तक 1 अरब व्यूज का आंकड़ा तक पार कर लिया है। इस तरह के आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वीडियो प्लेटफॉर्म यूजर्स के बीच कितना पॉपुलर है और लोग हर दिन कितने घंटे इस प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं। अपने यूजर्स की संख्या को देखकर ही प्लेटफॉर्म नए-नए फीचर्स को ऐड-ऑन करना रहता है।
यह भी पढ़ेंः-Realme 14T 5G: गरीबों के बजट में Realme ने लांच किया ऐसा फोन, फीचर्स देख झूम उठेंगे आप!