कई देशों में सख्ती के बीच पॉपुलर वीडियो प्लटेफॉर्म YouTube ने बड़ा कदम उठाया है और अब यह प्लेटफॉर्म Youth Digital Wellbeing Initiative के जरिए बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित बनेगा। इसके लिए YouTube ने 10 देशों के 12 से अधिक पॉपुलर Content Creators और Distributors के साथ पार्टनरशिप की है। आइए जानते हैं कि क्या है YouTube की नई सर्विस और कैसे यह बच्चों के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है।

Youth Digital Wellbeing Initiative

पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर बच्चों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए Youth Digital Wellbeing Initiative पहल शुरू की है। अब यूट्यूब 12 से अधिक Content Creators और Distributors के जरिए बच्चों को बेहतर और सुरक्षित ऑनलाइन एक्सपीरियंस ऑफर करने जा रहा है।

कंपनी शुरू से ही बच्चों की Digital Security को लेकर चिंतित है। इसके जरिए वह बच्चों से हानिकारक कंटेंट को दूर रखना चाहती हैं और इसके लिए कंपनी लगातार कदम उठा रही है क्योंकि कई देशों में इसको लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है।

बच्चों की Online Activity पर रख सकेंगे नजर

YouTube के यूट्यूब किड्स के जरिए यह बच्चों के लिए सेफ और इंटरैक्टिव कंटेंट प्लेटफॉर्म बनेगा। इसके अलावा Supervised Experience के जरिए माता-पिता अपने बच्चों की Online Activity पर पैनी नजर रखते सकते हैं, जिससे वह बर्बाद होने से बच सकते हैं। अमेरिकन साइकोलॉजी एसोसिएशन के साथ पार्टनरशिप के माध्यम से यूट्यूब ने ऑनलाइन टाइम मैनेजमेंट गाइड तैयार किया है।

Youth Digital Wellbeing Initiative के तहत किए गए पार्टनरशिप को लेकर यूट्यूब का कहना है कि लोकल स्तर पर कंटेंट डेवलपमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन से इस प्लेटफॉर्म को बच्चों के लिए और अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा।

जानिए कैसे बनेगा Childrens के लिए सुरक्षित

Youth Digital Wellbeing Initiative पहल के जरिए बच्चों की सेफ्टी और डिजिटल सिक्योरिटी को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। यूट्यूब अब Age Group और किशोरों की जरूरत के मुताबिक कंटेंट डेवलप करने पर ज्यादा जोर दे रहा है।

इसके साथ ही 18+ और इससे मिलते-जुलते कंटेंट और हिंसक दृश्यों को Default Settings के जरिए लिमिटेड किया जाएगा। यही नही यह पेरेंट्स के लिए मीडिया लिटरेसी की तरफ भी काम करेगा।

यह भी पढ़ेंः-OneUI 7 Beta Update : जानिए कब से रोलआउट होगा Samsung का यह अपडेट, Advance AI के साथ नए फीचर्स का उठा सकेंगे मजा