Popular Video Platform YouTube को ज्यादातर लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए यूज करते हैं लेकिन अब यह लोगों की कमाई का बड़ा प्लेटफॉर्म भी बन गया है। इस प्लेटफॉर्म पर हर दिन लाखों की संख्या में वीडियोज अपलोड होते हैं और यूट्यूब क्रिएटर्स अच्छी-खासी कमाई भी करते हैं। हालांकि लोग सोचते हैं कि इस पर कितने व्यूज आने पर पैसे मिलते हैं या फिर Golden Play Button कब मिलता है। इन सभी सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

इतने व्यूज आने पर मिलते हैं पैसे

Popular Video Platform YouTube पर अगर आप कंटेंट क्रिएट करते हैं या फिर इसका यूज वीडियोज को देखने के लिए करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है। इस प्लेटफॉर्म पर पड़े Videos पर सिर्फ व्यूज आना काफी नही होता है, बल्कि इसके लिए आपको यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम यानी YPP का हिस्सा बनना पड़ता है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों का पालन करना पड़ता है।

ये क्राइटेरिया करनी पड़ती है पूरी

Popular Video Platform YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके 12 महीनों यानी एक साल के भीतर चैनल पर 4,000 घंटे का वॉचटाइम होना चाहिए या फिर पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज आने चाहिए। इकसे अलावा यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस और पॉलिसीज का पालन करना भी बेहद जरूरी है।

Popular Video Platform YouTube से कैसे आते हैं पैसे

सारी क्राइटेरिया पूरी करने के बाद अगर आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) का हिस्सा बन जाते हैं तो आपके वीडियोज पर एडवर्टाइजमेंट आना शुरू हो जाते हैं। भारत में YouTube Creators को यूट्यूब वीडियो पर कॉस्ट पर 1,000 इंप्रेशन पर करीब 15 से 150 रूपए मिलते हैं। हालांकि, यह पैसे आपके द्वारा बनाए जाने वाले कंटेंट की कैटेगरी, लोकेशन और खास तौर से ऑडियंस पर डिपेंड करता है।

कब मिलता है यूट्यूब बटन

Popular Video Platform YouTube पर पैसे कमाने के साथ इसका बटन मिलना भी काफी अच्छा माना जाता है। इसमें क्रिएटर्स को तीन तरह के प्ले बटन मिलते हैं। जब आपके 1 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं तो आपको सिल्वर प्ले बटन मिलता हैं। 10 लाख यानी 1 मिलियन फॉलोअर होने पर गोल्डेन प्ले बटन मिलता है। इसके अलावा 1 करोड़ यानी 10 मिलियन फॉलोअर होने पर डायमंड प्ले बटन मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः- धोखाधड़ी से बचने के लिए साइबर विशेषज्ञों की ये सलाह ज़रूर माने