गर्मी आते ही लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है. फिर वो चाहे फोन से यह फिर electric car बाइक से क्योकि गर्मी आते ही सारी इलेक्ट्रिक चीजों में हीट होने लगती है जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है. ऐसे में लोग गाड़ी को अगर कहीं धूप में खड़ी कर देते है तो वह काफी ज्यादा गर्म हो जाती है.
सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों लिए है जो electric car को रखते है. ज्यादा गर्म होने इसकी बैटरी फटने की संभावना बनी रहती है. जिससे पूरी गाड़ी में आग सकती है. इस लिए आज हम आपको इस खबर में बताएंगे की की आप किस तरह से अपनी कार को किस तरह से सुरक्षित रख सकते है.
Electric car धूप में न करें खड़ी :
अगर आप के पास भी electric car है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि अपनी गाड़ी को हमेश छाया में ही खड़ी करें. जिससे तापमान कंट्रोल काफी हद तक कंट्रोल रहेगा. इसी के साथ ही आप अपनी गाड़ी में विंडशील्ड कवर का इस्तेमाल करें जो की आपके गाड़ी के इंटीरियर के टम्परेटर को काफी हद तक कट्रोल रखेगा.
स्मार्ट चार्जिंग का करें इस्तेमाल :
आप अपनी electric car को न ज्यादा चार्ज करें और नही एक दम से खत्म करें यानी की आपको अपनी कार 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करना है. इससे आपकी बैट्री काफी हद तक अच्छी रहेगी. लेकिन अगर आप अपनी कार को एकदम से डिस्चार्ज करते है.
तो इसमें बैट्री पर काफी ज्यादा प्रेशर बढ़ जाएगा जिससे वह काफी हीट हो सकती है. इसके अलावा कार को धूम में खड़ी करके चार्ज न करें यह तो सुबह के समय चार्ज कर ले यह फिर शाम को उस समय चार्ज करें जब तापमान थोड़ा सही हो.
प्री-कूलिंग का करें उपयोग :
आपको इस बात का भी खास ध्यान देना है कि जब आपकी Electric Car चार्जिंग पर लगी हो और आपको कही जाना पढ जाए तो गाड़ी को चलाने से पहले केबिन को प्री कूल कर ले. ऐसा करने से आपकी कार की बैट्री पर काफी कम प्रेशर पड़ेगा. जानकारी के लिए बता दें कि कार को चालने के दौरान कार के केबिन को ठड़ा करने के लिए कम से कम एनर्जी की जरुरत होती है.
अच्छे से करे ड्राइविंग :
Eectric car चालते समय आपको इस बात का भी काफी ध्यान रखना है. अपनी कार को ज्यादा स्पीड में चलाए बार-बार एक्सिलेटर और ब्रेक न मारे ऐसा इस लिए की जब आप ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलातेंट है तो उसमें कार के ज्यादा एनर्जी जनरेट करने की अवश्यका होती और बैट्री पर ज्यादा प्रेसर पड़ता है.
समय-समय पर टायर की हवा करते रहे चेक :
अगर आप अपनी कार के टायरों में हवा की मात्रा सही रखते है तो यह आपके साथ-साथ आपकी कार के लिए भी बेहतर होगा कम हवा होने के कारण कार को ज्यादा एनर्जी बनानी पड़ती है. इस कारण से भी बैट्री काफी ज्यादा गर्मा होती हैं.
ये भी पढे :-भारत में बंद हुआ Maruti Suzuki Grand Vitara का यह मॉडल, जाने क्या है कारण