SIP : आज के दौर में जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ महंगाई भी अपनी चरम सीमा पर पहुंच रही है। ऐसे में लोगों का बस एक ही सपना होता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हो। जिसके चलते वह कड़ी मेहनत करते हैं और नौकरी करते हैं।

लेकिन इसी के साथ-साथ वह निवेश भी करता है जिसमें समय आने पर उसको काफी ज्यादा रिटर्न मिलता है। लेकिन देश में ऐसे कई लोग हैं जिनको निवेश करने का सही तरीका नहीं पता है। जिसके कारण वह ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके निवेश के एक ऐसे नियम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप अपनाते हैं तो आप करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।

SIP में कंपाउंडिंग का फायदा

आज के समय में लोगों के बीच निवेश करने के लिए SIP स्कीम काफी ज्यादा लोकप्रिय है। बता दे की SIP के जरिए आप म्युचुअल फंड में काफी आसानी से निवेश कर सकते हैं। जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है। इसी के साथ ही SIP की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप 500 रुपये से निवेश की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

लेकिन इसमें निवेश करना तभी अच्छा है जब आप ज्यादा से ज्यादा समय तक अपने पैसे का निवेश करें क्योंकि आप जितने लंबे समय के लिए अपने पैसे का निवेश करेंगे आपको उतना ही अधिक ब्याज दर पर रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा अगर आप SIP करने में 10 *12 *20 फॉर्मूले को अपनाकर निवेश करते हैं तो आपके पास केवल 20 साल में करोड़ों रुपए का फंड जमा हो जाएगा।

क्या है 10 * 12 * 20 का फार्मूला

निवेशकों के बीच यह फार्मूला काफी ज्यादा लोकप्रिय है जिसमें आप 20 सालों तक निवेश करके करोड़ों रुपए का फंड जमा कर सकते हैं। तो लिए आपको भी इस फार्मूले के बारे में पूरी जानकारी देते हैं और बताते हैं कि आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं।

SIP निवेश में क्या है 10, 12 और 20 का मतलब

बता दें कि इस फार्मूले में 10 का मतलब है 10 हजार जो कि आपको हर महीने SIP में निवेश करने होंगे। ध्यान रहे आपको किसी भी महीने में निवेश की प्रक्रिया छोड़ने नहीं है वही 12 के की बात करें तो वह है की SIP में मिलने वाला ब्याज दर यानी की इसमें आपको काम से कम 12% की ब्याज दर पर रिटर्न दिया जाता है।

जो आपके लिए एक अच्छा फंड तैयार करने में काफी ज्यादा मदद करता है 20 का मतलब है 20 साल यानी कि आपको हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश पूरे 20 सालों तक करना होगा। जिस पर आपको 12% की ब्याज दर पर रिटर्न दिया जाएगा।

मेच्योरिटी पीरियड का कैलकुलेशन

मान लीजिए कि अगर आप शिप में 10 * 12 * 20 का फार्मूला यूज करके निवेश करते हैं तो आप हर महीने 10 हजार का निवेश 20 सालों तक करेंगे जिसमें आपको 12% का ब्याज रिटर्न मिलेगा।

इसके हिसाब से आप 20 साल में लगभग 24 लाख रुपए का निवेश करेंगे और वही 20 साल में आपको 12% की ब्याज दर पर एक करोड़ 8 लाख 70 हजार 734 रुपये का रिटर्न मिलेगा। जिसमें आपको 1 करोड़ 32 लाख रुपए का मुनाफा होगा।

ये भी पढ़े :- अब घर बैठे मिलेगी परिवहन विभाग से जुड़ी सारी जानकारी, UP सरकार ने लांच किया नया WhatsApp Chatbot