Bajaj Dominar 400 : भारतीय बाजार में कई सारी बाइक निर्माता कंपनी एक से एक नई स्पोर्ट बाइक को लांच करती रहती हैं जो लोगों को काफी पसंद आती है लेकिन इन बाइको की कीमत भी काफी ज्यादा होता है जिससे हर किसी के लिए इन बाइको को लेना आसान बात नहीं है.
इन्ही स्पोर्ट बाइक में एक नाम Baja की Bajaj Dominar 400 का भी शामिल है जो अपने स्पोर्टी लुक और सस्ती कीमत के कारण लोगों के बीच आकर्षित है. तो अगर आप भी एक दमदार इंजन वाली स्पोर्ट बाइक लेने की सोच रहे है जो आपके बजट में आ जाए तो यह आप के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं. तो आइए हम आपको इस बाइक के बारे में कुछ खास जानकारी और इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं.
Bajaj Dominar 400 के शानदार फीचर्स :
कंपनी Bajaj Dominar 400 में शानदार लुक के साथ ही काफी ज्यादा कमाल के फीचर्स भी देती हैं. जिसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर्स जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जाते है.
इसकी के साथ Dominar 400 में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको आगे पीछे डुअल डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिल जाते है जो की आपकी राइड को काफी ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं.
Bajaj Dominar 400 इंजन :
Dominar 400 में कंपनी 373.3 CC का BS6 सिंगल सिलेंडर देती है जो कि लिक्विड कूल्ड इंजन हैं. इस इंजन की पावर की बात करें तो यह 40 PS की पावर के साथ 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम हैं. इसी के साथ ही इसमें आपको 6-स्पीड मैन्यूअल गियर बॉक्स दिया जाता है.
कीमत :
अगर आप स्पोर्ट बाइक की तलाश में हैं तो अब आपकी तलाश पूरी हो गई है. क्योंकि Dominor 400 अपने उन्नत फीचर्स, इंजन और शानदार माइलेज के साथ बाजार में आ गई है. ऐसे में ये बाइक आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत की बात की जाए तो इसका एक्स-शो रूम प्राइस 2 लाख 3 हजार रूपये है.
ये भी पढ़े :- भारतीय बाजार में जल्द लांच होगी Honda की यह नई स्कूटर, 1 लाख से कम कीमत में मिलेगा 40 का माइलेज