टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की भारत में एंट्री हो चुकी है और अब भारतीय इसकी सवारी का मजा उठा सकते हैं। कंपनी ने टेस्ला माॅडल वाई इलेक्ट्रिक कार को भारत में छह Color Options में पेश किया है। हालांकि, आपको अलग-अलग Color Option के लिए अलग-अलग कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसके अलावा इस कार में सेल्फ ड्राइविंग के साथ आपको तमाम सारे धांसू फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

इतने कलर में खरीद सकते हैं आप

Tesla Model Y को आप Company ने 6 Color Option में पेश किया है। इमसें आप स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट-मल्टी कोट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विकसिल्वर और अल्ट्रा रेड शामिल हैं। कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट रियर व्हील ड्राइव और लाॅन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव को पेश किया है।

दोनों वेरिएंट में आपको पांच अतिरिक्त एक्सटीरियर और एक एक्स्ट्रा इंटीरियर कलर थीम मिलता है। हालांकि, इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इसमें All Black कलर थीम स्टैंडर्ड दी गई है। इसमें डुअल टोन ब्लैक और व्हाइट कलर थीम ऑप्शन भी मिलती है। इसके लिए आपको 95 हजार रूपए अधिक तक चुकाने पड़ सकते हैं।

Tesla Model Y 0

Tesla Model Y : कीमत

Tesla Model Y Electric Car के दोनों वेरिएंट को आप अलग-अलग कीमतों में खरीद सकते हैं। इसके रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को आप 59.89 लाख रूपए में खरीद सकते हैं, जबकि अगर आप इसके लाॅन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 67.89 लाख रूपए चुकाने होंगे।

यह भी पढे़ेंः-Toyota Innova Hycross हो गई और भी महंगी, कंपनी ने दिया ग्राहकों को झटका

सेफ्टी फीचर्स हैं खास

Tesla Model Y की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको सेल्फ ड्राइविंग का धांसू फीचर भी मिलने वाला है। इस टेक्नोलाॅजी की कीमत करीब 6 लाख रूपए है। ऐसी ही तकनीकियों की वजह से टेस्ला कार इतनी महंगी बेची जा रही है। कंपनी ने सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम को फुल सेल्फ ड्राइविंग नाम दिया है। यह सड़क, ट्रैफिक, लोगों और सिग्नल को देखने के लिए गाड़ी के चारों ओर लगे कैमरों का इस्तेमाल करता है।

खास बात यह है कि इसमें 8 एक्सटीरियर कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा यह लेन में बने रहने, दूसरे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, लेन बदलने, पार्किंग व ट्रैफिक लाइट पर रूकने जैसे फैसले काफी तेजी से ले पाता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।