Luxury Cars : भारत में हर कार निर्मात कंपनी अपनी नई और एडवांस फीचर्स वाली कारें समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए पेश करती रहती हैं. इस महीने अगर आप भी एक नई luxury car लेने की सोच तो थोड़ा सा इंजतार और कर लें क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में कई कार निर्माता अपनी नई कारों को भारतीय बाजार में लांच करने वाली हैं. तो आइए हम आपको इन सभी कारों के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.

Volkswagen Tiguan R-Line :

Volkswagen कंपनी की जल्द ही आपको भारतीय बाजार में दिखने वाली है बता दें कि यह कार luxury cars में से एक है. जिसमें आपको कंपनी ने कई तरह के एडवांस फीचर्स भी एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. अब हम आपको इस कार की कीमत के बारें में बता दें कि हैं इस कार कि एक्श शोरुम कीमत 50 से शुरु हो जाती हैं.

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट :

इस महीने में किया भी अपने MPV कैरेंस के अपग्रेट वर्जन को भारतीय बाजार में लांच करने वाली जिसकी कीमत की बात करें तो वह 11 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर आ जाती है. यह कार 20 से 25 अप्रैल तक भारतीय बाजार में देखने को मिल जाएगी इस कार में भी कंपनी ने कई तरह के एडवांस फीचर्स को जोड़ दिया हैं.

स्कोडा कोडिएक :

अगर आप इस महीने में और दो चार दिन के अंदर एक नई luxury cars लेना चाहते है तो आपको स्कोडा की कोडिएक ले सकते है यह कार अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में भारतीय बाजार में लांच हुई है यह कार किसी लग्जरी कार से कम नहीं है इस कार में आपको पूरे लग्जरी कार वाले फीचर्स ही दिए गए हैं.

BMW 2 Series 2025 :

अगर आप के पास 50 लाख रुपये का बजट है और आपके luxury car लेने की सोच रहे हैं तो आप BMW 2 Series 2025 ले सकते है जिसकी एक्स शोरुम कीमत 46 लाख रुपये हैं.

ये भी पढे़ :- HP ने लांच किया अपना नया OmniBook X लैपटॉप, जानें एडवांस फीचर्स और कीमत