DND Mode : आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट और स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है आज हम अपने इस स्मार्टफोन से कई सारे कामों को काफी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन आज के समय में लोन इंश्योरेंस या क्रेडिट कार्ड ऑफर के लिए कई सारे फर्जी कॉल आते हैं जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं।
तो अगर आपके पास भी दिन भर में ऐसे कई कॉल आते हैं और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बस एक इस ट्रिक को फॉलो करके इसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं फिर चाहे आपके पास JIOका सिम हो एयरटेल हो या फिर बीएसएनल का सिम हो या ट्रिक सब पर काम करेगी।
यह है पूरा हाल
स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स मिलते हैं जिसमें से एक है DND मोड यानी की Do Not Disturb अगर आप इस फीचर्स को अपने स्मार्टफोन में ऑन कर लेते हैं। तो आपके पास अनचाही कॉल बिल्कुल भी नहीं आएंगे जिससे आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी।
DND Mode को कैसे करें ऑन
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप भी इस फीचर्स को अपने स्मार्टफोन में एक्टिव करना चाहते हैं। तो आपको 1909 पर एक एसएमएस भेजना होगा जिसके बाद उसमें बताए गए सभी निर्देशों को सही से फॉलो करना होगा इसके बाद आपके पास लोन क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस जैसे फर्जी कॉल आना बंद हो जाएंगे।
एयरटेल यूजर्स ऐसे करें DND Mode को एक्टिव
अगर आप एयरटेल का सिम यूज करते है और आप इस DND Mode को ऑन करना चाहते है तो आपको एयटेल थैक्स ऐप पर जाना होगा जिसके बाद आपको MORE या फिर सर्विस का ऑप्शन दिखेगा। उस पर जाने के बाद आपको DND मोड का ऑप्शन सर्च करना होगा। ऑप्शन आने बाद आपको उसपर क्लिक करके उसे ऑन कर देना होगा जिसके बाद आपके पास किसी भी प्रकार के फर्जी कॉल नहीं होगी।
JIO यूजर्स ऐसे कर सकते है एक्टिव :
अगर आप JIO का सिम यूज करते है तो आपको सबसे पहले MY JIO ऐप पर जाना होगा। इसके बाद ऐप की सेटिंग पर जाना होगा और सर्विस के ऑप्शन पर जाकर DND Mode को एक्टिव कर सकते हैं।
VI यूजर्स ऐसे शुरु कर सकते है DND मोड एक्टिव :
अगर VI का सिम यूज करते है तो आप इसके ऐप पर जाने के बाद DND ऑप्शन को सर्च करना होगा इसके बाद इसे एक्टिव कर लेना होगा। जिसके बाद आपको स्पैम कॉल्स, लोन, क्रेडिट कार्ड जैसे अनचाहे कॉल से छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़े :- इन Traffic Rules को तोड़ने पर दिन में कई बार कट सकता है चालान, जान लें नहीं तो भरते रहेंगे चालान