आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारें में बताने वाले जो किसानों की काफी मदद करने वाला है. इस प्रोडक्ट को महाराष्ट्र के छोटे से गांव में रहने वाले Yogesh Gawande ने बनाया है बता दें कि योगेश गावंडे एक किसान के बेटे हैं. लेकिन उन्होनें अपने गांव के किसानों के लिए ऐसा बेहतरीन प्रोडक्ट बना दिया.

जो किसानों के लिए लाख रुपये का कारोबार शुरु करने में मदद कर सकता हैं. अभी के समय में योगेश की एक कंपनी है जिसका नाम नियो फार्मटेक हैं. यह कंपनी किसानों के यूज में आने वाले सभी स्प्रेयर बनाती है. जिसके चलते आज Yogesh Gawande हर महीने कुल 2 करोड़ रुपये कमा रहे है. तो आइए आज हम आपको योगेश की सफलता की पूरी कहानी बताते हैं.

Yogesh Gawande के भाई के साथ हादसा होने से आया आईडिया :

बता दें कि जिस समय Yogesh Gawande अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. तो योगेश के भाई के साथ एक बड़ा हदसा हो गया. दरअसल योगेश के भाई को खेत में काम करते समय मैनुअल स्प्रेयर से जहर लग गया था. जिसके बाद योगेश काफी ज्यादा दुखी हुए थे.

इस घटना के बाद उन्हे स्प्रेइंग मशीन बनाने का विचार आया कुछ समय के बाद योगेश ने एक स्प्रेयर मशीन बनाई लेकिन यह मशीन दिखने में काफी ज्यादा अजीब थी. जिसके बाद योगेश ने इस मशीन के डिजाइन पर काफी काम किया.

लोन लेकर योगेश ने आगे बढ़ाया काम :

प्रोडक्ट तैयार होने के बाद योगेश चाहते थे कि वह और भी लोगों तक पहुंचे जिसके लिए उन्होने सोशल मिडिया प्रचार कि सहायता ली और वह काम कर गया साल 2016 में Yogesh Gawande के पास पहली बार कृषि प्रदर्शनी में प्रोडक्ट दिखाने के लिए प्रस्ताव आया जिसके बाद योगेश को 65 यूनिट का एक बड़ा ऑडर मिला.

इसी के बाद योगेश का काम चलने लगा और साल 2019 में इन्होने नियो इनोवेटिव सॉल्यूशंक LLP के रुपये में अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराया. जिसके बाद इन्होने नियो फार्मटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत की. बिजनेस बढ़ाने के लिए योगेश ने BYST से 5 लाख रुपये का लोन लिया जिसके बाद उनका बिजनेस आगे बढ़ता ही गया.

आज का बड़ा बिजनेस :

Yogesh Gawande की कंपनी नियो फार्मटे का कारोबार आज के समय में लगभग 2.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है उनके प्रोडक्ट आज देश के 22 राज्यों में पहुंच गए है. योगेश की प्रोडक्ट की कीमत कि बात करें तो वह किसानों के लिए मात्र 10 हजार रुपये में हैं.

ये भी पढे :- खतरे में है Android 12 और 12L यूजर्स, इन स्मार्टफोन में गूगल नहीं देगा सिक्योरिटी अपडेट साइब अपराधी उठा सकते है फायदा