Yeida Plot Scheme: कौन नहीं चाहता कि उसका अपना घर हो लेकिन कई बार अपने आर्थिक स्थिति को देखते हुए लोग अपना मन मार लेते हैं लेकिन इस वक्त देखा जाए तो आपके पास एक ऐसा खास मौका आया है जिसमें न केवल आप प्लॉट खरीद सकते हैं बल्कि आपको इसकी कीमत भी काफी कम देनी पड़ेगी.

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का बेहद ही सुनहरा मौका है और यह सपना यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yeida Plot Scheme) पूरा करने जा रहा है. दरअसल एक नई स्कीम यमुना अथॉरिटी की तरफ से लॉन्च की गई है.

इसके तहत एयरपोर्ट के पास सेक्टर 24 ए में करीब 451 प्लॉट निकाले गए हैं जिसे खरीदने वाले लोगों के लिए अब आवेदन भी शुरू कर दिया गया.

Yeida Plot Scheme: विस्तार से समझे योजना

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yeida Plot Scheme) द्वारा इस वक्त एक स्कीम लाई गई है जिसके तहत आपको प्लॉट काफी किफायती दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें जमीन और फ्लैट भी शामिल है. सेक्टर 24 ए में 451 आवासीय प्लॉट की योजना लॉन्च की गई है. बात अगर इसके लोकेशन की करें तो यह जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास है.

यह लोकेशन काफी ज्यादा अच्छी है जिस कारण माना जा रहा है कि यह स्कीम (Yeida Plot Scheme) पूरी तरह से सफल होगा और लोग यहां पर इन्वेस्ट करने की योजना बना सकते हैं. इस योजना के तहत सभी साइज के प्लाँट उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसमें 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर की 169 प्लॉट, 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट, 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट और 2007 वर्ग मीटर के चार प्लॉट निकाले गए.

साथ ही साथ 79 प्लॉट किसानों के लिए रिजर्व किए गए हैं. प्लॉट खरीदने के लिए ज्यादा ताम झाम नहीं है. आपको केवल एक मुस्त भुगतान करना है. हालांकि यहां पर किस्तों में पैसा जमा करने का विकल्प है.

इस तरह करें आवेदन

आपको बता दे कि इस योजना (Yeida Plot Scheme) में आवेदन करने वाले लोगों को प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी को भरना होगा और ₹600 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. ये सुविधा केवल ऑनलाइन ही रखी गई है.

जिन लोगों के पास प्लॉट खरीदने के लिए उपयुक्त पैसे नहीं है, उनके लिए चार बैंकों से समझौता भी किया गया है और यह चिर वह बैंक है जो प्लॉट के लिए लोन देगें. इस योजना के तहत 30 नवंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं. वही ड्रा निकालने का कार्यक्रम 27 दिसंबर को किया जाएगा.

Read Also: Types Of Ration Card: कितने तरह के होते हैं राशन कार्ड, आपके लिए कौन सा जरूरी