साल 2024 खत्म होने में महज दो हफ्ते बचे हैं, लेकिन इस दौरान शेयर बाजार में IPO का धमाका होने वाला है। अगले हफ्ते चार नए IPO लॉन्च होंगे, जिनमें दो मेन बोर्ड और दो एसएमई बोर्ड के हैं। साथ ही, 11 IPO की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते होने की संभावना है। IPO के जरिए निवेश करने वाले लोगों के लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है, हालांकि हर निवेश जोखिम के साथ आता है।

अगले हफ्ते के 4 बड़े IPO होगें लिस्ट

1. पहला IPO

यह मेन बोर्ड का IPO है और इसका इश्यू साइज 400 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी। 1.02 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे। यह IPO 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुला रहेगा। फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर होगी और लिस्टिंग 27 दिसंबर को संभावित है। हालांकि, प्राइस बैंड की घोषणा अब तक नहीं हुई है।

Also Read : Indian Railways: ठंड में ट्रेन लेट होने पर मिलेगा पूरा रिफंड, जान ले क्या है रिफंड की पूरी प्रक्रिया

2. दूसरा IPO

दूसरे IPO का इश्यू साइज 179.39 करोड़ रुपये है। इसमें 74 लाख शेयर OFS के तहत जारी होंगे। यह भी 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 61 शेयर होंगे, जिसके लिए न्यूनतम 14,823 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक कर सकते हैं। लिस्टिंग 27 दिसंबर को संभावित है।

एसएमई बोर्ड के IPO

1. NACDAC Infrastructure Limited

NACDAC का IPO 17 दिसंबर को खुलेगा और 19 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग 24 दिसंबर को संभावित है।

2. Identical Brains Studios Limited

यह IPO 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा। इसकी लिस्टिंग 26 दिसंबर को हो सकती है।

11 IPO की लिस्टिंग: निवेशकों के लिए क्या खास

अगले हफ्ते 11 IPO की लिस्टिंग हो सकती है, जिनमें 5 मेन बोर्ड से और 6 एसएमई बोर्ड से हैं। लिस्टिंग पर बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना हमेशा रहती है, लेकिन जोखिम भी उतना ही होता है। IPO निवेशकों को चाहिए कि वे कंपनियों के फाइनेंशियल और मार्केट ट्रेंड का पूरा विश्लेषण करके ही निवेश करें।

इस हफ्ते IPO के जरिए बाजार में निवेशकों के लिए कई मौके और चुनौतियां होंगी। सही रणनीति से आप लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Also Read : Indian Railways: ठंड में ट्रेन लेट होने पर मिलेगा पूरा रिफंड, जान ले क्या है रिफंड की पूरी प्रक्रिया