Yamaha India ने भारत में अपनी 40 साल की शानदार यात्रा को एक अनूठे कदम के साथ सेलिब्रेट किया है। कंपनी ने अपने मेड-इन-इंडिया स्कूटर और मोटरसाइकिल्स के लिए 10 साल की टोटल वारंटी की घोषणा की है। यह पहल ग्राहकों को लंबे समय तक भरोसा और प्रीमियम अनुभव देने के साथ-साथ यामाहा की प्रीमियम रेंज को और मजबूत करेगी।
Yamaha India: वारंटी की खासियत
यामाहा की नई वारंटी योजना में 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ अतिरिक्त 8 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। यह वारंटी इंजन और इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स, जैसे इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, को कवर करती है। हालांकि, MT-03 और R3 जैसे आयातित मॉडल इस ऑफर का हिस्सा नहीं हैं। यह पहल यामाहा के 40वें साल के जश्न का हिस्सा है।
कवरेज का दायरा
इस सीमित अवधि के ऑफर के तहत यामाहा के स्कूटर, जैसे Fascino 125 Fi, RayZR Fi, और Aerox 155 Version S, को 1,00,000 किमी तक की कवरेज मिलेगी। वहीं, FZ सीरीज, MT-15, और R15 जैसी मोटरसाइकिल्स को 1,25,000 किमी तक की वारंटी मिलेगी। यह योजना भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में यामाहा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
Yamaha India : ट्रांसफरेबल वारंटी का लाभ
इस वारंटी की सबसे खास बात यह है कि यह ट्रांसफरेबल है। यानी, अगर आप अzपनी यामाहा बाइक या स्कूटर बेचते हैं, तो नया मालिक भी इस वारंटी का लाभ उठा सकता है। इससे वाहनों की रीसेल वैल्यू बढ़ेगी। ऑफर की अवधि खत्म होने के बाद, नई वारंटी को मामूली कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ेः- घर से ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है Tata Tiago EV, हर दिन सिर्फ इतने रूपए होंगे खर्च