Yamaha कंपनी की बाइक्स अपने परफॉर्मेंस के लिए सालों से भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही हैं। कंपनी ने बाजार में Yamaha FZ-S Fi Hybrid को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की दूसरी हाइब्रिड बाइक को लेकर दावा है कि परफॉर्मेंस में बिना किसी बदलाव के टेक्नोलॉजी में काफी सुधार किए गए हैं। यह Mileage में काफी जबरदस्त होने वाली है।
ऐसा है इंजन
Yamaha FZ-S में कंपनी ने 149cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन यूज किया है। यह इंजन 12.4 बीएचपी की पावर के साथ 13.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। वजन की बात करें इसका वजन 141 किलोग्राम है। कंपनी का कहना है कि ये बदलाव मुख्य तौर पर इसके माइलेज में बढ़ोत्तरी करने के लिए किया गया है। अब यह पहले से अधिक Mileage देने में सक्षम होगी।
लुक है काफी जबरदस्त
Yamaha FZ-S Fi Hybrid में काफी स्मार्ट टेक्नोलॉजी और जबरदस्त फीचर्स ऑफर किए गए हैं। इसम्रें आपको स्टार्ट और स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड स्विचगियर और नए फंक्शन्स का कंट्रोल, 4.2 कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा खास बात यह है कि मैट टाइटन ग्रीर कलर में गोल्डन व्हील्स के साथ यह काफी जबरदस्त लुक में दिख रही है। हालांकि, इसमें मिलने वाले फीचर्स एफजेड एस हाइब्रिड जैसे ही हैं।
यह भी पढ़ेंः-2045 तक खत्म हो जाएंगी लोगों की नौकरियां, सिर्फ Artificial Intelligence करेगा काम
Yamaha FZ-S Fi Hybrid: कीमत
Yamaha FZ-S Fi Hybrid के कीमत की बात करें तो कंपनी ने 1.49 लाख रूपए से लेकर 1.50 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस के साथ बाजार में उतारा है। यह स्टैंडर्ड एफजेड एक्स की तुलना में करीब 20,000 रूपए अधिक और एफजेड एस हाइब्रिड से करीब 5,000 रूपए ज्यादा है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।