अधिकतर यूजर्स Smartphone की खरीद पर जिस बात पर सबसे अधिक ध्यान देते है, वह यह है कि फोन पर सिक्योरिटी अपडेट कितने सालों तक मिलेगा क्योंकि यूजर्स लंबे समय तक अपने फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। लोग फोन पर अधिक या बार-बार पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं। हालांकि, अगर आपके पास POCO या Redmi का स्मार्टफोन है तो आपको झटका लग सकता है। Xiaomi Company ने अपने कुछ पुराने फोन्स में 27 जून 2025 के बाद से Security Upadte नहीं देने का ऐलान किया है।
Xiaomi Company के फोन इस लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
Xiaomi Company ने इस बात को कंफर्म किया है कि वह सात पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल्स में 27 June 2025 के बाद सिक्योरिटी अपडेट नहीं देगी। इसके बाद पोको और रेडमी के ये मॉडल्स कंपनी की एंड ऑफ लाइफ (EOL) वाली लिस्ट में शामिल कर दिए जाएंगे। इसके बाद से इन स्मार्टफोन को यूज करने वाले यूजर्स को न तो कोई नया फीचर मिलेगा, न तो कोई बग फिक्स होगा और न ही कोई सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
ये फोन हैं लिस्ट में शामिल
Xiaomi Company ने द्वारा एंड ऑफ लाइफ (EOL) वाली लिस्ट में जिन स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है, उसे सबसे पहले शाओमी टाइम्स ने स्पॉट किया है। कंपनी की लिस्ट में पोको एफ4, पोको एक्स4 जीटी और पोको सी40 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रेडमी के सीरीज और नोट 11टी सीरीज के कई मॉडल्स एंड ऑफ लाइफ वाली लिस्ट में शामिल होने वाले हैं।
शाओमी कंपनी के सिक्योरिटी अपडेट न देने के फैसले से यूजर्स को काफी तगड़ा झटका लगा है। कंपनी का कहना है कि इन फोन्स में HyperOS1 यानी Android14 का आखिरी अपडेट दिया जाएगा, इसके बाद इन फोन्स में कंपनी कोई भी सिक्योरिटी अपडेट प्रोवाइड नहीं करेगी। हालांकि, यह फोन एंड ऑफ लाइफ वाले फेज में आने के बाद भी काम करते हैं लेकिन धीरे-धीरे इनकी परफॉर्मेंस घट जाती है और नए ऐप्स को यह सपोट करना बंद कर देते हैं।
ये फोन करते हैं यूज, तो हो जाएं सतर्क
Xiaomi Company जिन स्मार्टफोन्स को एंड ऑफ लाइफ वाली लिस्ट में शामिल करने वाली है, उसमें रेडमी नोट 11टी प्रो, रेडमी नोट 11टी प्रो प्लस, रेडमी के50आई, रेडमी के40एस, पोको एफ4, पोको एक्स4 जीटी और पोको सी40 शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः-भारत में Apple Company के इस काम से नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप, कंपनी की बढ़ी मुश्किल