Xiaomi 16 Pro Max: श्यओमी एक बार फिर मार्केट में धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी की अगली फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 16 जल्द ही लॉन्च हो सकती है। पहले जहां Xiaomi 16, 16 Pro और 16 Ultra मॉडल की चर्चा थी, अब एक नया नाम सामने आया है Xiaomi 16 Pro Max। माना जा रहा है कि ये फोन सीरीज का सबसे पावरफुल और सबसे बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट होगा। आइए, जानते हैं लीक हुई डिटेल्स में क्या कुछ पता चला।

Xiaomi 16 Pro Max: बैटरी होगी सबसे बड़ी

Xiaomi 16 Pro Max को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इसमें करीब 7,290mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे प्रमोशन के समय 7,500mAh के नाम से पेश कर सकती है। यह बैटरी क्षमता Xiaomi 16 Ultra से भी ज्यादा हो सकती है, जिसमें जगह की कमी के कारण बैटरी को 7,000mAh तक सीमित रखा गया है।

दरअसल, Ultra मॉडल में कैमरा का डिजाइन काफी बड़ा है, जिससे अंदर की जगह कम हो जाती है। वहीं, Pro Max वेरिएंट में ज्यादा स्पेस मिलने की वजह से कंपनी इसमें बड़ी बैटरी लगाने में सफल हो सकती है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: मिलेगा दमदार Snapdragon चिप

Xiaomi 16 Pro Max में कंपनी क्वालकॉम का नया और पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 इस्तेमाल कर सकती है। यह चिपसेट अक्टूबर 2025 के आसपास मार्केट में आ सकता है। माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर न सिर्फ तेज स्पीड देगा, बल्कि गेम खेलने से लेकर मल्टीटास्किंग तक हर काम को बिना किसी रुकावट के स्मूद तरीके से चलाएगा। यह हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा।

कैमरा डिपार्टमेंट में नया ट्विस्ट

Xiaomi 16 Pro Max में कैमरा डिजाइन को लेकर इस बार कुछ नया देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में एक बड़ा रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है और साथ ही इसमें एक छोटा सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद हो सकता है। यह छोटी स्क्रीन यूजर्स को अलर्ट्स देखने, समय चेक करने और कैमरा प्रीव्यू जैसी सुविधाएं ऑफर कर सकती है, जिससे कई काम फोन पलटे बिना ही किए जा सकेंगे।

डिजाइन और डिस्प्ले

अगर डिजाइन और स्क्रीन की बात करें तो Xiaomi 16 Pro Max प्रीमियम लुक के साथ आ सकता है। इसमें मेटल और ग्लास का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है, जो हाथ में लेने पर एक हाई-एंड फील देगा।

वहीं डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 2K रेजोल्यूशन वाली माइक्रो कर्व्ड OLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इसके अलावा, स्क्रीन की ब्राइटनेस 3,200 निट्स तक जा सकती है, जिससे धूप में भी डिस्प्ले बिल्कुल क्लियर दिखाई देगा।

यह भी पढ़ेंः- Best Mobile Under 40K: भारत के बेस्ट स्मार्टफोन्स, जुलाई 2025 की अपडेटेड लिस्ट

सॉफ्टवेयर और स्टोरेज

Xiaomi 16 Pro Max में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है, जो अक्टूबर 2025 में लॉन्च हो सकता है। यह प्रोसेसर तेज स्पीड, स्मूद परफॉर्मेंस और हैवी गेमिंग के लिए जाना जाता है। मल्टीटास्किंग और पावरफुल यूज के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।


लॉन्च टाइमलाइन: कब आ सकता है ये फोन?

Xiaomi 16 सीरीज को लेकर अफवाहें जोर पकड़ रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि इसे 2025 के अंत तक पेश किया जा सकता है। पहले फेज में कंपनी Xiaomi 16 और 16 Pro जैसे बेस मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। इसके कुछ समय बाद Ultra और Pro Max जैसे प्रीमियम वर्जन मार्केट में आ सकते हैं। माना जा रहा है कि भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी यह सीरीज जल्द उपलब्ध कराई जा सकती है, ताकि ज्यादा यूजर्स तक इसकी नई तकनीक पहुंच सके।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।