Wrong Upi Payment : डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ने हमारी जिंदगी को आसान जरूर बनाया है, लेकिन एक छोटी सी चूक — जैसे कि गलत ID पर पैसा ट्रांसफर करना — भारी परेशानी का कारण बन सकती है। अगर आपसे भी ऐसी गलती हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप अपनी रकम वापस हासिल कर सकते हैं।

Wrong Upi Payment : सबसे पहले – तुरंत करें एक्शन

Wrong Upi Payment होते ही सबसे पहले आप उस लेन-देन का Screenshot लें जिसमें Transactions की तारीख, समय, राशि और UPI ID साफ दिखाई दे रही हो। समय की अहमियत को समझें — जितनी जल्दी आप शिकायत करेंगे, पैसे Recover होने की संभावना उतनी अधिक होगी।

बैंक और NPCI से करें संपर्क

सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें या नजदीकी ब्रांच में जाकर शिकायत दर्ज करें।

NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) की हेल्पलाइन 1800-120-1740 पर भी तुरंत संपर्क करें।

शिकायत दर्ज करने के लिए आपके पास ट्रांज़ैक्शन ID, भेजने और प्राप्त करने वाले की UPI ID, ट्रांसफर की तारीख और राशि होनी चाहिए।

NPCI की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत कैसे दर्ज करें?

आप ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं:

NPCI की वेबसाइट www.npci.org.in पर जाएं।

Dispute Redressal सेक्शन में जाकर “P2P” या “P2M” का चुनाव करें (व्यक्ति या व्यापारी को ट्रांसफर के अनुसार)।

इसके बाद फॉर्म भरें जिसमें ये डिटेल्स देनी होंगी:

ट्रांज़ैक्शन ID

भेजने और प्राप्तकर्ता की UPI ID

बैंक का नाम

राशि और तारीख

आपका मोबाइल नंबर और ईमेल

बैंक स्टेटमेंट की प्रति (PDF या स्कैन की गई कॉपी)

शिकायत सबमिट करने के बाद NPCI आपकी समस्या की जांच करेगा और ज़रूरी कार्रवाई करेगा।

UPI लिमिट्स जानना भी है जरूरी

बड़ी राशि भेजने से पहले UPI लिमिट्स जरूर चेक करें, जिससे गलती होने की स्थिति में नुकसान कम हो सके:

सामान्य ट्रांसफर की सीमा: ₹1 लाख प्रति ट्रांज़ैक्शन

बीमा या कैपिटल मार्केट संबंधी भुगतान: ₹2 लाख

IPO एप्लिकेशन हेतु: ₹5 लाख

अलग-अलग बैंकों की UPI लिमिट अलग हो सकती है। उदाहरण के लिए SBI और HDFC की लिमिट्स थोड़ी अलग होती हैं। अपने UPI ऐप में जाकर अपनी लिमिट्स चेक करें।

Wrong Upi Payment अगर बैंक और NPCI समाधान न करें?

अगर शिकायत दर्ज करने के 30 दिनों के अंदर समाधान नहीं मिलता है, तो आप RBI के बैंकिंग लोकपाल (Banking Ombudsman) के पास शिकायत दर्ज कर सकते हैं:

cms.rbi.org.in वेबसाइट पर जाएं।

Wrong Upi Payment ऑनलाइन शिकायत फॉर्म भरें जिसमें:

ट्रांज़ैक्शन डिटेल्स

बैंक का उत्तर (अगर मिला हो)

NPCI से मिली शिकायत संख्या शामिल हो

साथ ही, स्क्रीनशॉट और बैंक स्टेटमेंट की प्रति भी अपलोड करें।

लोकपाल आमतौर पर 30 दिनों में मामले का निपटारा कर देता है।

Wrong Upi Payment : गलत UPI ट्रांसफर की स्थिति में घबराना नहीं, बल्कि तुरंत और ठोस कदम उठाना ही सबसे बेहतर उपाय है। NPCI और RBI दोनों के पास ऐसी ग़लतियों को सुधारने की व्यवस्था है, बशर्ते आप समय रहते सही जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज करें।

इसे भी पढ़ेंः- Hyundai Hatchbacks and SUV खरीदने का मौका, 31 मई तक 75,000 रुपये तक की छूट