Internet आज के डिजिटल युग में सबसे अहम हो गया है और अब इसे तरक्की का पैमाना माना जाता है। फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी के साथ ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी तेजी से सुधार हो रहा है और दुनिया भर के देशों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ सी मची हुई है। हाल ही में Cable.co.uk ने Worldwide Broadband Speed League 2025 Report जारी की है, इस रिपोर्ट में उन देशों का जिक्र किया गया है, जहां पर सबसे तेज इंटरनेट चलता है। आइए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल।

जानिए कैसे हुआ Test

Worldwide Broadband Speed League 2025 Report में बताया गया है कि जनवरी से जून 2025 के बीच 1.3 अरब से अधिक स्पीड टेस्ट के आधार पर दुनिया के टॉप-10 देशों की सूची तैयार की गई है, जहां पर लोगों को सबसे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है। कहा गया है कि इन देशों में 1 जीबी का 720p Netflix Video Download करने में कितना समय लगता है।

पहले नंबर पर है ये देश

Worldwide Broadband Speed League 2025 Report की मानें तो सिंगापुर दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां पर इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज है। यहां पर 278.4 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट चलता है। यहां पर 1 जीबी नेटफ्लिक्स वीडियो केवल 29 सेकंड में डाउनलोड हो जाता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर हांगकांग है, जहां पर 273.0 एमबीपीएस की स्पीड से 30 सेकंड में वहीं वीडियो डाउनलोड हो जाता है।

तीसरे नंबर पर मोनाको है, जहां यह स्पीड 261.5 एमबीपीएस है और यहां 31 सेकंड में वीडियो डाउनलोड होता है। इसके बाद चौथे नंबर पर स्विटजरलैंड हैं, जहां इंटरनेट की स्पीड 234.3 एमबीपीएस है और यहां वीडियो सिर्फ 34 सेकंड में Download हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः-इस दिन बाजार में दस्तक देगी Norton Motorcycle, भारत को लेकर किया ये ऐलान

Worldwide Broadband Speed League 2025 Report में भारत का ये है स्थान

Worldwide Broadband Speed League 2025 Report में डेनमार्क पांचवें नंबर पर काबिज है और 229.1 एमबीपीएस की स्पीड के साथ वीडियो 35 सेकंड में डाउनलोड हो जाता है। दक्षिण कोरिया 224.7 एमबीपीएस की स्पीड के साथ छठवें स्थान पर है, जहां 36 सेकंड में वीडियो डाउनलोड हो जाता है। सातवें नंबर पर रोमानिया है, जहां 213.6 एमबीपीएस की स्पीड से 37 सेकंड में वीडियो डाउनलोड हो जाता है।

इसके बाद आठवें नंबर पर 213.6 एमबीपीएस की स्पीड के साथ फ्रांस, नौवें नंबर पर 205.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ थाईलैंड और 201.3 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अमेरिका दसवें नंबर पर है। हालांकि, इस सूची में भारत 78वें नंबर पर काबिज है, जहां इंटरनेट स्पीड 56.2 एमबीपीएस ही है और यहां वीडियो डाउनलोड होने पर 2 Minute से ज्यादा समय लगता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।