अच्छी और मनपसंद Job हर किसी का सपना होता है क्योंकि यह उनके सभी ख्वाबों को पूरा कर सकता है। हालांकि, हर कोई ऐसी नौकरी करना चाहता है, जिसे अच्छे पैसे के साथ सम्मान और मन को सुकून मिले। अधिकतर लोग हाईप्रोफाइल नौकरियों को सुकून देने की गारंटी मानते हैं लेकिन ऐसा नही है। हाल ही में रिसर्च एस्टोनिया की University of Tartu ने अपनी स्टडी से हर किसी को चौंका दिया है। आइए आपको बताते हैं कि इस स्टडी में क्या-क्या बातें सामने आई हैं।
263 तरह की नौकरियों पर किया रिसर्च
University of Tartu ने एस्टोनियन बायोबैंक में ब्लड डोनेट करने आए 59,000 लोगों और 263 तरह की नौकरियों के डेटा की गहन तरीके से छानबीन की। इस रिसर्च के दौरान शामिल लोगों से उनकी Job, सैलरी, पर्सनैलिटी और जिंदगी में सुकून से जुड़े अहम सवाल पूछे गए। यह सब चीजें जानने के बाद वैज्ञानिकों ने यह डिसाइड किया कि कौन सी नौकरी सबसे ज्यादा और सबसे कम संतोष देने वाली है।
ये Job देती है ज्यादा सुकून
University of Tartu ने अध्ययन के बाद पाया कि जो लोग धार्मिक सेवा यानी पुजारी आदि, मेडिकल फील्ड या लेखन के पेशे से जुड़े हुए हैं वो अपनी नौकरी में सबसे ज्यादा खुश पाए गए। नौकरी को लेकर इन लोगों के मन में ख्याल रहता है कि वह किसी की मदद कर रहे हैं या फिर कुछ Creative Work कर रहे हैं।
इससे उनके मन को सुकून मिलता है। इसके अलावा साइकोलॉजिस्ट, स्पेशन नीड्स टीचर, शिप इंजीनियर और शीट मेटल वर्कज जैसी नौकरियों को करने वाले लोगों के मन भी में अपनी नौकरी को लेकर काफी सुकून था और वह अपनी जिंदगी में काफी खुश नजर आए।
इस Job से सबसे ज्यादा लोग नाखुश
University of Tartu के स्टडी में सामने आया है कि जो लोग किचन, ट्रांसपोर्ट, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, सिक्योरिटी गार्ड, वेटर, मेल कैरियर और कारपेंटर जैसी नौकरियों को कर रहे हैं, वह अपनी नौकरी से सबसे ज्यादा नाखुश दिखे। हालांकि, इस Study की सबसे खास बात यह रही कि लोगों ने ज्यादा सैलरी या फिर नौकरी की प्रतिष्ठा को सुकून से नहीं जोड़ा यानी कि लोग छोटी नौकरियों में भी काफी खुश नजर आए।
इसे भी पढ़ेंः- Honda Rebel 500 भारत में लॉन्च: 500cc क्रूजर बाइक से Royal Enfield को सीधी टक्कर