World Richest Person: इस वक्त देखा जाए तो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के बीच अब दौलत का फासला काफी ज्यादा बढ़ चुका है, जो 10 या 20 बिलियन डॉलर का नहीं बल्कि पूरे 85 बिलियन डॉलर का हो गया है.
इस वक्त ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक देखा जाए तो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ इस वक्त 320 बिलियन डॉलर है जो इस लिस्ट (World Richest Person) में सबसे ऊपर है. वहीं दूसरे स्थान पर जैफ बेजॉस है जिनकी कुल नेटवर्थ 235 बिलियन डॉलर है. इतना ही नहीं इन दोनों की वजह से इस लिस्ट में अंबानी और अडानी काफी ज्यादा नीचे आ गए हैं.
World Richest Person: इस वजह से हुई संपत्ति में बढ़ोतरी
आपको बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में काफी ज्यादा उछाल आया है जिनकी नेटवर्थ में 70 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.
दरअसल ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में गजब की तेजी नजर आई है. टेस्ला के शेयर की कीमत 4 नवंबर को जो 242.84 थी, आज उसकी कीमत (World Richest Person) 330.24 हो गई है और यह सिर्फ और सिर्फ मात्र 10 दिनों में हुआ है जिसमें 36 फ़ीसदी की तेजी नजर आई और आने वाले समय में और भी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है.
जिस 19 दिनों में एलन मस्क की नेटवर्थ में 50 बिलियन डॉलर की तेजी आई हैं, वही जैफ बेजोस की संपत्ति लगभग आधी बढ़ी है और केवल 26 बिलियन डॉलर की कमाई कर पाई है.
क्या है अडानी और अंबानी की स्थिति
अब अगर एशिया की सबसे अमीर व्यक्ति (World Richest Person) मुकेश अंबानी की बात करें तो इस लिस्ट में वह काफी दूर है. मुकेश अंबानी 17वें नंबर पर है जिनकी नेटवर्थ 94.4 बिलियन डॉलर है. वही गौतम अडानी 18वें नंबर पर है जिनकी नेटवर्थ 86.8 बिलियन डॉलर है.
फिलहाल दौलत के मामले में देखा जाए तो एलन मस्क की टक्कर में कोई नजर नहीं आ रहा है. अगर एलन मस्क और जैफ बेजॉस के बाद कोई इस लिस्ट में है तो वह मार्क जुकरबर्ग है, जिनकी नेटवर्थ 205 बिलियन और लेरी एडिशन की नेटवर्थ 203 बिलियन है.