अक्सर दुनिया के दो देशों के बीच तनाव होने पर Petrol और Diesel की कीमतें अक्सर आसमान पर पहुंच जाती है। हालांकि, Iran एक ऐसा देश है, जहां पर कार चलाना बेहद सस्ता और किफायती है। यहां पर पेट्रोल की कीमत इतनी है कि आप एक बार विश्वास भी नहीं कर पाएंगे। यहां पर एक लीटर Petrol की कीमत सिर्फ $0.029 यानी लगभग 2.50 रूपए है। ऐसे में इसे सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश कहा जा सकता है।

जानिए क्यों हैं इतना सस्ता

Iran देश में दुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोल बिकने के पीछे मुख्य कारण है कि भारी-भरकम सब्सिडी। सरकार घरेलू उपयोग के लिए कच्चे तेल का एक बड़ा हिस्सा अपने पास सुरक्षित रखती है। इसी तेल को Process करके काफी कम कीमत पर ईरानी नागरिकों को उपलब्ध करवाया जाता है। दरअसल, ईरान के पास काफी विशाल तेल भंडार है और इसकी खुद की रिफाइनरी क्षमता भी है। ऐसे में इस तनिक भी पेट्रोलियम आयात नहीं करना पड़ता है और इसके प्रोडक्शन की लागत भी काफी कम आती है।

Iran के अलावा यहां इतनी कीमत पर मिलता है पेट्रोल

Iran पर तमाम सारे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लागू हैं और उससे अमेरिका की तनातनी चलती रही है। ऐसे में ईरान का तेल एक्सपोर्ट काफी लिमिटेड है। इसी वजह से सरकार घरेलू खपत को अधिक प्राथमिकता देती है और अपने नागरिकों को काफी कम कीमत पर पेट्रोल मुहैया कराती है। ईरान के बाद लीबिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत $0.031, वेनेजुएला में $0.035 प्रति लीटर, अंगोला में $0.0328 प्रति लीटर, मिस्र में $0.0340 प्रत लीटर की दर से पेट्रोल बेचा जाता है। इन देशों में भी कीमत सस्ती होने के पीछे भारी-भरकम सब्सिडी और तेल प्रोडक्शन ही है।

यह भी पढ़ेंः- Xiaomi Compact Power Bank : शाओमी का 20000mAh पावर बैंक भारत में लॉन्च, छोटा साइज, बड़ा पावर

भारत में इतनी है Petrol Price

Bharat में Petrol की कीमत काफी ऊंची है। यहां पर वर्तमान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रूपए से भी अधिक है, जबकि ईरान में यह केवल 2.50 रूपए प्रति लीटर मिलता है। इस तरह ईरान की अपेक्षा भारत में करीब 40 गुना अधिक महंगा पेट्रोल बिकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।